Thursday, May 02, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस: इटली से लाए गए 218 भारतीय, मंत्री बोले- मुसीबत में फंसे हर देशवासी तक पहुंचेंगे

कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 15, 2020 11:57 IST
Coronavirus Italy, Coronavirus India, Coronavirus disease, COVID-19, Coronavirus- India TV Hindi
Coronavirus update: 211 Indian students, 7 others evacuated from COVID-19 hit Italy | Twitter

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे। सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया।’

ईरान से भी लाए गए थे 230 लोग

इससे पहले ईरान में फंसे 230 से अधिक लोगों को 2 विमानों से जैसलमेर लाया गया। यात्रियों को जैसलमेर में भारतीय सेना के स्वास्थ्य केंद्र में पृथक रखा गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बारे में जानकारी दी कि ईरान से कुल 234 भारतीयों को निकाला गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘एयर इंडिया के दो विमान से 234 लोग आज सुबह जैसलमेर पहुंचे।’ जयशंकर ने बताया कि भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। उन्होंने मिशन में सहयोग देने वाले लोगों को शुक्रिया कहा।


करतारपुर यात्रा हुई सस्पेंड
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की धार्मिक यात्रा और उसके लिए पंजीकरण को रविवार आधी रात से निलंबित कर दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने रविवार रात 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के यात्रियों पर रोक लगा दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement