Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ED ने PMC बैंक घोटाले की जांच के लिये राकेश वधावन और उनके पुत्र की हिरासत मांगी

ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन ने राकेश वधावन और उनके पुत्र के साथ मिलकर एचडीआईएल समूह की कंपनियों द्वारा कर्ज की राशि के भुगतान में की गई चूक को बैंकिंग नियामकों की जांच से छिपाया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 16, 2019 22:55 IST
PMC- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) ED ने PMC बैंक घोटाले की जांच के लिये राकेश वधावन और उनके पुत्र की हिरासत मांगी

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4355 करोड़ रुपये के पंजाब एवं महाराष्ट्र (पीएमसी) कोआपरेटिव बैंक घोटाले के सिलसिले में एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग की बुधवार को हिरासत मांगी। रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश वधावन और उनके बेटे को पहले मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।

ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन ने राकेश वधावन और उनके पुत्र के साथ मिलकर एचडीआईएल समूह की कंपनियों द्वारा कर्ज की राशि के भुगतान में की गई चूक को बैंकिंग नियामकों की जांच से छिपाया। बैंक अधिकारियों ने एचडीआईएल के 44 ऋण खातों को 21,049 काल्पनिक खातों के साथ बदल दिया है, ताकि रियल एस्टेट समूह द्वारा कर्ज अदायगी में की गई भारी चूक को छिपाया जा सके। राकेश वधावन और उनके पुत्र को एक अन्य आरोपी और बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरियम सिंह के साथ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस जी शेख के समक्ष पेश किया गया, क्योंकि उनकी हिरासत बुधवार को समाप्त हो गई थी। अदालत ने उन्हें 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इन तीनों के अलावा, ईओडब्ल्यू ने बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पुलिस हिरासत 17 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। बाद में दिन में ईडी ने विशेष धन शोधन निरोधक अदालत का दरवाजा खटखटाया और मामले की जांच के लिए राकेश वधावन और उनके पुत्र की हिरासत की मांग की।

केंद्रीय एजेंसी ने पीएमसी बैंक घोटाले में मामला दर्ज किया है। केंद्रीय एजेंसी के एक वकील ने बताया कि अदालत ने ईडी को आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कहा और कोई विशिष्ट तारीख दिए बिना उसकी याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया। राकेश वधावन और उनके पुत्र को ईओडब्ल्यू ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

सोमवार को ईडी ने कहा कि उसने अपनी जांच के दौरान निजी जेट और एक नौका सहित 3,830 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस बीच, मजिस्ट्रेट अदालत के बाहर, बैंक के कई खाताधारकों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपना धन लौटाने की मांग की गई। उन्होंने मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे से भी मुलाकात की। प्रदर्शनकारियों में से एक ने बताया कि उन्होंने वादा किया कि ईओडब्ल्यू इस मामले की त्वरित जांच करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से धन की निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे कई जमाकर्ता मुश्किल में हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement