Thursday, March 28, 2024
Advertisement

5 करोड़ किसानों को मिलेगी 3000 रुपए मासिक पेंशन, मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में फैसला

नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक खत्म हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला और फिर अपने पहले फैसले में शहीदों के बच्चों को तोहफा दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 31, 2019 20:29 IST
PM मोदी की नई कैबिनेट की...- India TV Hindi
PM मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक

नई दिल्ली: नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक खत्म हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कार्यभार संभाला और फिर अपने पहले फैसले में शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा दिया। नई सरकार ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम (नेशनल डिफेन्स फंड के अंतर्गत) में बदलाव कर शहीद पुलिसकर्मियों (आतंकी या नक्सल हमलें में शहीद हुए) के बच्चों को भी स्कॉरशिप देने का फैसला किया गया है साथ शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ा दिया गया है। सरकार के नए फैसलों की जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए इंडिया टीवी के साथ जुड़े रहें। 

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। पीएम पेंशन योजना के तहत किसानों, आम लोग, गरीब को  3000 रूपए पेंशन देने की मंजूरी दी गई है। किसान की मृत्यु के बाद पत्नी को ये पेंशन का पैसा मिलेगी। किसान  इसमें एक अंश देगा, उतना ही अंश सरकार देगी। बीजेपी के संकल्प पत्र में भी ये वादा था।

इसके अलावा सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत आने वाले किसानों के दायरे को 12 करोड़ से बढ़ाकर 14.5 करोड़ किसानों तक कर दिया है। इसके लिए चालू वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान केंद्र सरकार को अतीरिक्त 87217 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। पहले इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान था जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन थी, लेकिन अब जमीन की लिमिट हटा दी गई है और सभी किसानों को इसके दायरे में शामिल कर लिया गया है। 

Latest India News

First cabinet meeting of New government

Auto Refresh
Refresh
  • 8:08 PM (IST)

    17 जून से 26 जुलाई तक संसद का अधिवेशन होगा, 17-18 जून को सांसदों की शपथ होगी, 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चयन होगा, फिर 20 जून को राष्ट्रपति जी से अपील करेंगे कि वह दोनों सदनों के अधिवेशन को संबोधित करें, फिर 5 जुलाई को बजट पेश होगा: जावड़ेकर

  • 8:03 PM (IST)

    छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है। इसमें आने वाले 3 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यापारी शामिल होंगे: जावड़ेकर

  • 8:01 PM (IST)

    पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी: प्रकाश जावड़ेकर

  • 7:58 PM (IST)

    पेंशन के तौर पर किसानों को हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे: तोमर

  • 7:56 PM (IST)

    60 साल की उम्र से ज्यादा के किसानों को पेंशन मिलेगी: तोमर

  • 7:56 PM (IST)

    शुरुआत में 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 7:55 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना शुरू करने का फैसला किया: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 7:53 PM (IST)

    सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ: नरेंद्र सिंह तोमर

  • 7:52 PM (IST)

    नरेंद्र सिंह तोमर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • 7:51 PM (IST)

    केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू

  • 7:39 PM (IST)

    कैबिनेट में किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया गया। अब पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ देश के करीब 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा, पहले सिर्फ 12.5 करोड़ किसान ही इसके दायरे में आते थे। इस योजना के तहत साल में तीन किश्तों में कुल 6000 रुपये सीधे खाते में मिलते हैं।

  • 7:03 PM (IST)

    कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी 7:30 बजे दी जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर प्रेक कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारियां देंगे।

  • 6:56 PM (IST)

    मोदी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, सभी कैबिनेट मंत्री बैठक से बाहर निकले।

  • 6:25 PM (IST)

    किसानों के साथ-साथ पानी की परेशानी को लेकर भी पहली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

  • 6:21 PM (IST)

    पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

  • 6:18 PM (IST)
  • 6:14 PM (IST)

    पीएम मोदी ने अपनी नई सरकार के पहले फैसले को देश की रक्षा करने वालों को समर्पित बताया। 

  • 6:09 PM (IST)

    शहीदों के लड़कों को 2000 रुपये की जगह अब 2500 रुपये प्रति महीना और लड़कियों को अब 2250 रुपये की जगह 3000 रुपये प्रति महीना मिलेंगे।

  • 6:05 PM (IST)

    नई सरकार ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम (नेशनल डिफेन्स फंड के अंतर्गत) में बदलाव कर शहीद पुलिसकर्मियों (आतंकी या नक्सल हमलें में शहीद हुए) के बच्चों को भी स्कॉरशिप देने का फैसला किया है साथ शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ा दिया है।

  • 5:44 PM (IST)

    पीएम मोदी की नई सरकार ने पहला फैसला लेते हुए शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को तोहफा दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement