Thursday, May 16, 2024
Advertisement

मुझे किडनैप किया गया था, मेरा नसीब अच्छा था जो बचकर आ गई: उज़मा

पाकिस्तान से वापस भारत लौटी उज़मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि जो कुछ भी हुआ उससे साफ है कि मेरा किडनैप हुआ था, मुझे नींद की गोलियां दी गई थीं। उज़मा ने कहा, 'मेरा नसीब अच्छा था जो कि मैं बचकर आ गई वरना कितनी लड़कियों की जिंदगी तबाह हो जाती है।'

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 25, 2017 17:51 IST
Uzma- India TV Hindi
Uzma

नई दिल्ली: पाकिस्तान से वापस भारत लौटी उज़मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि जो कुछ भी हुआ उससे साफ है कि मेरा किडनैप हुआ था, मुझे नींद की गोलियां दी गई थीं। उज़मा ने कहा, 'मेरा नसीब अच्छा था जो कि मैं बचकर आ गई वरना कितनी लड़कियों की जिंदगी तबाह हो जाती है।' उज़मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारतीय दूतावास का धन्यवाद किया।

उज़मा ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान घूमने के बहाने ताहिर वाघा बॉर्डर के रास्ते ले गया था। ताहिर से उसकी दोस्ती मलेशिया में हुई थी। उज़मा ने पाकिस्तान में एंट्री के बाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह बेहद खौफनाक मंजर था। वहां गन पॉइंट पर उससे निकाहनामे पर दस्तखत कराया गया। उज़मा ने कहा कि वहां उसकी जैसी न जाने कितनी लड़कियां बंधक बनी होंगी कह नहीं सकते। हर घर में दो से तीन बीवियां थी। 

उज़मा ने पाकिस्तान स्थित दूतावास के अधिकारी जेपी सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया। उज़मा ने कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से वह वापस अपने वतन सुरक्षित लौटी है। उज़मा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गले मिलकर रो पड़ी और उनके पैर छुए। उज़मा ने कहा सुषमा जी फोन करके उसका हौंसला बढ़ाती रहीं और यह भरोसा दिया कि चाहे जितना भी दिन कोर्ट प्रक्रिया में लगे हम तुम्हें दूतावास में ही रखेंगे लेकिन ताहिर के हाथ में नहीं जाने देंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...

आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement