Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर रेलवे ने किया कई और ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट में देखिए ट्रेन टाइमिंग और स्टॉपेज

उत्तर रेलवे द्वारा हटिया और आनंद विहार के बीच 2 अप और 2 डाउन ट्रेनों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने सांतरागाछी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 13, 2021 9:41 IST
indian railways irctc delhi anand vihar hatia santragachi kanpur prayagraj train timetable stoppages- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर रेलवे ने किया कई और ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट में देखिए ट्रेन टाइमिंग और स्टॉपेज

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अब उत्तर रेलवे द्वारा हटिया और आनंद विहार के बीच 2 अप और 2 डाउन ट्रेनों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने सांतरागाछी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों का ऐलान किया गया, उनकी टाइमिंग और स्टॉपेज।

पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और पंजाब के सीएम पर लगाया ये आरोप

  1. 02583 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- वाया बरकाकाना- इस ट्रेन का संचालन 15 जून से 29  जून 2021 तक हटिया रेलवे स्टेशन से हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को किया जाएगा। ये गाड़ी हटिया से 13.40 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन रांची, मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, तोरी, डैल्टनगंज, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, रेणुकूट, चोपान, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. 02584 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- वाया बरकाकाना- ये स्पेशल ट्रेन 16 जून से 30 जून के बीच आनंद विहार से हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये स्पेशल ट्रेन शाम को 20.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम के 19.40 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, प्रयागराज, चुनार, सोनभद्र, चोपान, रेणुकूट, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, डैल्टनगंज, तोरी, बरकानाना, रामगढ़, मुरी और रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  3. 02585 सांतरागाछी से आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- ये स्पेशल ट्रेन 14 जून से 28 जून 2021 तक सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से हर सोमवार चलाई जाएगी। सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी सुबह के 10 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 8.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को खड़गपुर, टाटानगर, पुरलिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  4. 02586 आनंद विहार टर्मिनल से सांतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 के बीच किया जाएगा। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन हर मंगलवार को दोपहर में 13.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.15 बजे सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पुरलिया, टाटानगर, खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  5. 02579 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- ये स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 16 जून से लेकर 27 जून 2021 के बीच हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर में 14.35 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन को रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रापुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, देहरी ऑन सोन, सासाराम, भाबुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  6. 02580 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का संचालन 17 जून से 28 जून 2021 के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को किया जाएगा। ये सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 20.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.45 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भाबुआ रोड, सासराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गुरारू, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, चंद्रापुरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement