Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

राजस्थान: कोटा के अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 103 की गई जान

24 दिसम्बर तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 77 था। उसके बाद 25 दिसम्बर से सात दिन में 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। यानि दिसम्बर माह में अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच चुका है। इसके अलाव एक और दो जनवरी की शाम तक चार बच्चों की मौत के साथ यह आंकड़ा 103 पर पहुंच गया।

Manish Bhattacharya Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: January 02, 2020 19:21 IST
कोटा के अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला- India TV Hindi
कोटा के अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला

कोटा (राजस्थान): कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक से दो जनवरी की शाम तक अस्पताल में चार और बच्चों की मौत के साथ ही मरने वाले बच्चों की संख्या 103 हो गई। इससे पहले 24 घण्टे में 7 बच्चों की मौत हुई थी। 30 और 31 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे तक कुल नौ मौत हुई, जिनमें से सात मौत 24 घण्टे में हुई। वहीं, बच्चों की मौत के मामले में 28 दिसम्बर की रात नौ बजे से चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया कोटा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उधर, अस्पताल में उसी दौरान पांच घंटे में चार मासूमों ने दम तोड़ दिया था। 

शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अमृत लाल बैरवा ने बताया कि “अस्पताल में ये ज्यादातर रैफरल बच्चे हैं। ये सब बाहर से रैफर होकर आए हैं। ये बारां और कोटा ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ये न्यू बोर्न थे। इन बच्चों में जन्म से ही सांस नहीं आया और जब आया तब दिमाग पर असर कर गया। इस कारण इनकी मौतें हुई हैं।” आपको बता दें कि 24 दिसम्बर तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 77 था। उसके बाद 25 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक सात दिन में 22 बच्चों की मौत हुई और फिर दो जनवरी की शाम तक चार बच्चों की मौत हो गई।

इस तरह से दिसम्बर महीने में अस्पताल में कुल बच्चों की मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंचा और फिर दो जनवरी की शाम तक आंकड़ा 103 पर पहुंच गया। अस्पताल में 25 दिसंबर को 1, 26 दिसंबर को 3, 27 दिसंबर को 2, 28 दिसंबर को 6, 29 दिसंबर को 1, 30  दिसंबर को 4 और 31 दिसंबर को 5 मौतें हुईं।

मरने वाले बच्चों की जानकारी

28 दिसम्बर (6 मौत)

बेबी लक्ष्मी (10.40 सुबह)

बेबी चिनवाना (5.45 शाम)
बेबी चिराग (7.52 शाम)
बेबी पूजा (10.50 रात)
बेबी पिंकी (11.25 रात)
बेबी रिंकू (11.29 रात)

29 दिसम्बर (एक मौत)

बेबी गुलाब बाई

30 दिसम्बर (19 घण्टे में 4 मौत)

बेबी रेणु (12.10 सुबह)
बेबी रानी (6.50 सुबह)
बेबी पूजा (2.05 दोपहर)
बेबी रुखसार (7.16 शाम)

31 दिसम्बर (13 घण्टे में 5 मौत)

बेबी संगीता (12.20 सुबह)
बेबी संजू (7.10 सुबह)
बेबी अगोमी बाई (9.20 सुबह)
बेबी कोमल (10.45 सुबह)
बेबी साबिया (1.00 दोपहर)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement