Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कश्मीर में सड़कों पर नजर आईं मिनी बस, कल से रेल सेवाएं भी होंगी शुरू

रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि घाटी में तीन महीने के बंद के बाद रेलवे ने पहली बार प्रयोग के तौर पर ट्रेन को चलाया। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर-बारामुला के बीच कल मंगलवार को ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 11, 2019 16:37 IST
Kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

श्रीनगर। श्रीनगर-बारामुला के बीच सोमवार से कुछ मार्गों पर मिनी बसें चलने लगीं जबकि मंगलवार को ट्रेन सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी। केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था।

रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि घाटी में तीन महीने के बंद के बाद रेलवे ने पहली बार प्रयोग के तौर पर ट्रेन को चलाया। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर-बारामुला के बीच कल मंगलवार को ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी, जबकि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ‘ट्रायल रन’ करके शुरू की जाएंगी।’’

रेलवे ने लाइन की संपूर्ण सुरक्षा जांच करने के बाद सोमवार को इस मार्ग पर दो सफल ‘ट्रायल रन’ किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बतवारा-बाटमूला मार्ग के बीच पांच अगस्त के बाद पहली बार मिनी बसें चलीं। उन्होंने बताया कि अंतरजिला कैब और ऑटो रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए।

अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहन बिना किसी रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं और शहर के कुछ इलाकों में यातायात धीमा भी रहा। यातायात विभाग ने यातायात प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में वे बंद हो गए। गत पांच अगस्त से ही प्री-पैड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं निलंबित है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement