तिरुवनंतपुरम (केरल): एक युवा पूर्व रेडियो जॉकी की मंगलवार को उसके ही स्टूडियो में हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि इस हमले में उसका एक साथी भी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना अत्तिनगल में देर रात दो बजे की है। अत्तिनगल यहां से 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
अधिकारी ने कहा, "राजेश एक समारोह से अपने स्टूडियो लौटा था कि तभी चार हथियार बंद हमलावर अंदर घुस गए और उसकी हत्या कर दी। इस हमले में उसका दोस्त भी घायल हुआ है।"
राजेश ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रसिद्ध एफएम रेडियो के साथ की थी। कुछ समय तक मध्यपूर्व में काम करने के बाद वह अपने कार्यक्रम बनाने लगा था।