Friday, May 03, 2024
Advertisement

जानिये कैलाश मानसरोवर यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें और इस यात्रा का खर्च

इस बार भारत और चीन के अलावा नेपाल से भी ये यात्रा गुजरेगी। नए रुट पर सहमती बन गई है और अब ये यात्रा दो देशों से नहीं बल्कि तीन देशों से होकर गुजरेगी। सरकार ने एक नया रास्ता पिछले दिनों ही बनाने का फैसला लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2018 14:04 IST

 

  • यात्रा के मार्ग के अनुसार देय पुष्टि राशि (किसी जत्थे में पुष्टि होने पर अप्रतिदेय) रु. 5,000
  • सिक्किम पर्यटन विकास निगम (STDC) रु. 20,000
  • वापसी हवाई यात्रा किराया दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली क्षेत्र रु. 14,000
  • (STDC द्वारा बुकिंग की व्यवस्था और राशि उन्हें अग्रिम तौर पर देय)
  • (एयर लाइन नीति के अनुसार हवाई किराया और निरस्तीकरण पर किराया की वापसी)
  • चिकित्सा जाँच- दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट(डीएचएलआई) को देय रु. 3,100
  • स्ट्रेस इको जाँच (यदि डीएचएलआई द्वारा अपेक्षित हो और परामर्श दिया गया हो) रु. 2,500
  • चीन का वीजा शुल्क (डीएचएलआई में नकद लिया जाएगा) रु. 2,400
  • सामूहिक कार्यकलापों के लिए पुल धन हेतु अंशदान रु. 4,000
  • ठहरने, परिवहन, प्रवेश टिकटों इत्यादि के लिए।  US$ 1801 (117745 रु)
  • इसमें आप्रवासन के लिए एक अमरीकी डालर का शुल्क शामिल है।
  • चीन की सीमा के भीतर आने-जाने के लिए कुली RMB 630 (5978 रु)
  • (टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन)
  • चीन सीमा के भीतर टट्टू और टट्टूचालक को देय राशि (टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन) RMB 1710 (16228 रु)

कुल खर्च: 176951 रुपए

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement