Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 9 नवंबर की बड़ी खबरें: करतारपुर कॉरिडोर से लौटे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कही ये बड़ी बात

9 नवंबर की बड़ी खबरें: करतारपुर कॉरिडोर से लौटे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कही ये बड़ी बात

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 09, 2019 22:54 IST
पूर्व पीएम मनमोहन...- India TV Hindi
Image Source : PTI पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की फाइल फोटो

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of November 09

Auto Refresh
Refresh
  • 5:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने #KartarpurCorridor की यात्रा के बाद के बाद कहा- यह एक अच्छी शुरुआत थी, भारत-पाकिस्तान संबंधों में कई और मसले भी हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह हमारे रिश्ते को सामान्य करने के लिए एक अच्छी शुरुआत है।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    #KartarpurCorridor की यात्रा के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- यह वास्तव में एक अच्छा अनुभव था, मुझे उम्मीद है कि अंत में कॉरिडोर दोनों देशों के बीच शांति का गलियारा बन जाएगा।

     

  • 12:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान नियाज़ी को धन्यवाद देना चाहूंगा: डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी

  • 12:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी ने कहा, गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर साहिब गलियारे के खुलने से हमें असीम खुशी मिली है।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    करतारपुर गलियारे में यात्री टर्मिनल भवन या एकीकृत जांच चौकी (ICP) के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पंजाबः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर लोधी के बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य और पंजाब के सभी 117 विधायक और सांसद भी इस जत्थे में शामिल होंगे।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सभी धर्मों के भारतीय श्रद्धालु और भारतीय मूल के लोग इस गलियारे से जा सकते हैं और उनकी यात्रा वीजा मुक्त होगी। हर पर्यटक को 20 डॉलर शुल्क अदा करना होगा। करतारपुर गलियारे से पहुंचने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने 100 सदस्यीय विशेष पर्यटन पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुविधा शुल्क पर 2 दिनों से जारी भ्रम पर विराम लगाते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान 9 और 12 नवंबर को करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर की सर्विस फीस नहीं वसूलेगा।

  • 9:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को यानी कि आज खोला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे जिसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) भी कहा जाएगा।

  • 9:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement