Friday, April 19, 2024
Advertisement

मणिपुर में अनिश्चितकाल तक लगा कर्फ्यू, मध्‍यरात्रि से ओडिशा भी होगा पूरी तरह लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी 30 जिलों में मंगलवार की मध्यरात्रि से पूरी तरह लॉकडाउन करने की घोषणा की। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 29 मार्च की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: March 24, 2020 14:18 IST
Manipur declares statewide indefinite curfew, Odisha extends lockdown to entire state- India TV Hindi
Manipur declares statewide indefinite curfew, Odisha extends lockdown to entire state

नई दिल्‍ली। मणिपुर में एक महिला के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अनिश्चितकाल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। मणिपुर में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है और राज्‍य सरकार ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। यह महिला विदेश यात्रा से लौटी थी। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भी कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है।

मध्यरात्रि से ओडिशा भी होगा पूरी तरह लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी 30 जिलों में मंगलवार की मध्यरात्रि से पूरी तरह लॉकडाउन करने की घोषणा की। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 29 मार्च की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।

ओडिशा सरकार के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य को लॉकडाउन किया जाए लेकिन इस दौरान जरूरी सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। यह निर्णय मुख्य सचिव असित त्रिपाठी की सभी जिला कलेक्टरों के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया।

इससे पहले, राज्य में 5 जिलों और 8 शहरों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसे सोमवार को 14 जिलों में बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए निजी संस्थान भी राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, सरकारी एडवाइजरी के अनुसार बैंक और एटीएम 10 फीसदी स्टॉफ के साथ चालू रहेंगे। अब तक राज्य में 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement