Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद फोन पर बात की और उनकी प्रशंसा की कि उन्होंने चोटों और ब्रेक को अपने प्रदर्शन में बाधा नहीं बनने दिया। तेईस साल के चोपड़ा इस स्वर्ण पदक से ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में देश को ओलंपिक पदक दिलाने वाले पहले एथलीट बन गये। यह भारत का ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दूसरा स्वर्ण पदक था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 08, 2021 7:35 IST
Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा - India TV Hindi
Image Source : PTI Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। हरियाणा के पानीपत जिले के स्टार एथलीट ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया और इसके साथ ही वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने।

Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा

Image Source : PTI
Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए खट्टर ने कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता है। उन्होंने कहा, देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, स्वर्ण! नीरज चोपड़ा. आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा

Image Source : PTI
Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

उन्होंने कहा, आपका 87.58 मीटर विनिंग थ्रो आज ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र के दिग्गजों का हिस्सा होगा। भारत आपका ऋणी है! जय हिंद। पंजाब की तरफ से नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये का विशेष नकद इनाम देने की घोषणा की। वहीं बीसीसीसीआई की तरफ से नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।

Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा

Image Source : AP
Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

इंडिगो ने दी एक वर्ष तक निशुल्क यात्रा करने की सुविधा

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को घोषणा की कि वह नीरज चोपड़ा को एक वर्ष तक असीमित निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देगी। ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय बन गए हैं जबकि एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक हासिल करने वाले नीरज पहले भारतीय हैं। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्त ने एक बयान में कहा, "नीरज हम सभी आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में सुनकर बहुत खुश हुए हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं जानता हूं कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी किसी भी उड़ान में आपका स्वागत करने पर सम्मानित महसूस करेंगे।" 

Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा

Image Source : AP
Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

 

जयराम ठाकुर बोले- ऐतिहासिक दिन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, भारत को ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में 13 साल बाद दूसरा स्वर्ण मिला है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। नीरज की उपलब्धि देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

Neeraj Chopra Gold Medal Celebrations across India how much money he got Photos: देशभर में मनाया जा

Image Source : AP
Photos: देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न, चारों तरफ से इनामों की बौछार

पिनाराई विजयन का ट्वीट- क्या शानदार जीत है
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया, क्या शानदार जीत है! नीरज चोपड़ा ने हाल ही में एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है। पूरा देश उत्साहित है! इस ऐतिहासिक जीत पर नीरज को बधाई। आपने हर भारतीय को प्रेरित किया है। धन्यवाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी चोपड़ा को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर कहा, शानदार नीरज चोपड़ा। आज एक अरब दिल आपके लिए धड़क रहे हैं और हर भारतीय आप पर गर्व करता है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है। क्या शानदार प्रदर्शन था। इतिहास रचा गया है। भारत को आप पर गर्व है। बधाई।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement