Thursday, April 18, 2024
Advertisement

ओडिशा: कटक में यात्रियों से भरी बस महानदी ब्रिज से नीचे गिरी, हादसे में 12 लोगों की मौत

ओडिशा के कटक में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां करीब 30 यात्रियों को लेकर जा रही बस जगतपुर के पास महानदी ब्रिज से नीचे गिर गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 20, 2018 23:56 IST
Odisha: bus fell from the Mahanadi bridge Cuttack- India TV Hindi
Image Source : ANI Odisha: bus fell from the Mahanadi bridge Cuttack

कटक: शहर के बाहरी क्षेत्र में जगतपुर के निकट मंगलवार की शाम को एक बस के महानदी पुल से गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तालचर से कटक जा रही निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 फुट गहरे सूखे नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया और इस वजह से यह हादसा हुआ। कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंचे। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और खेल मंत्री चन्द्र सारथी बेहरा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये। उन्होंने अग्निशमन सेवा और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राहत अभियान तेज करने के भी निर्देश दिये। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement