Saturday, May 04, 2024
Advertisement

GST से पहले भारी सेल, देखें- कैसे-कैसे ऑफर्स दे रहे हैं ब्रैंड्स

दुकानदार एक जुलाई से पहले उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा कीमतों में भारी छूट की एक वजह ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद मौजूदा स्टॉक पर कागज़ी कार्यवाही भी बढ़ेगी।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 30, 2017 10:21 IST

Pre-GST Sale

Pre-GST Sale

कपड़ों पर भारी छूट

इस क्षेत्र में बड़े-बड़े ब्रैंड्स ने पहले ही देश के प्रमुख शहरों में अपनी सेल की शुरूआत कर दी है। देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में से एक ऐलन सॉली ने बाइ वन, गेट वन फ्री स्कीम शुरू की है। लेवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही है, जबकि फ्लाइंग मशीन 50 फीसद की छूट और पेपे जीन्स ‘बाय थ्री, गेट थ्री’ ऑफर चला रहा है। ब्रैंड प्यूमा अपने स्टोर्स पर 40 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10 फीसद की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है।

एयर कंडिशनर्स, वॉशिंग मशीन मिल रहा है सस्ता

एयर कंडिशनर्स, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान 10-40 फीसद की छूट पर मिल रहे हैं। जीएसटी लागू होने के बाद इन पर 28 फीसद टैक्स लगेगा, जबकि वर्तमान कर प्रणाली में इन पर वैट और एक्साइज ड्यूटी मिलाकर 21 से 23 फीसद ही कर लगता है।

कार और बाइक पर भी मिल रहे हैं अच्छे ऑफर्स

बजाज ऑटो ने अपने मोटरसाइकिलों की कीमतों में 4,500 रुपए तक की कटौती की घोषणा की, ताकि ग्राहकों को जीएसटी की उम्मीद के मुताबिक लाभ मिल सके। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा, 1 जुलाई से ज्यादातर राज्यों में मोटरसाइकिल पर लगने वाले करों में कमी आएगी। हालांकि, हर राज्य में लाभ और मोटर साइकिल मॉडल की कीमतें भी अलग-अलग हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 स्टैण्डर्ड की कीमत बोनस डिस्काउंट से पहले 2.46 लाख रुपये थी। लेकिन बोनस डिस्काउंट के बाद अब इसकी कीमत 1.97 लाख रुपये हो गई है, जिसमें 31 हजार रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 18 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में कम कर दिए हैं। गाड़ी की ऑन रोड कीमत के लिए आपको अपने नजदीकी मारुति डीलर से संपर्क करना होगा।

बिग बाजार में भी शानदार ऑफर्स

बिग बाजार में भी शानदार ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। इसका फायदा आप 16 जून से 26 जून तक उठा सकते हैं। फैशन कैटेगरी में 2000 रुपए तक के खर्चे पर 50 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक की लिमिट 2000 रूपए की खरीद बकेट में ही प्रतिबंधित है यानी अगर आपने 5000 की खरीद की है तो आपको 4,000 का ही 50% कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement