Saturday, April 20, 2024
Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया योग, कहा- 'भारत की विरासत दुनिया ने अपनाई'

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय कानून, संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर योग अभ्यास किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 21, 2020 10:50 IST
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया योग, कहा- 'भारत की विरासत दुनिया ने अपनाई'- India TV Hindi
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया योग, कहा- 'भारत की विरासत दुनिया ने अपनाई'

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय कानून, संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर योग अभ्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि "योग भारत की विरासत है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, संयम, शांति और सद्भावना को बढ़ाता है।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दुनिया ने योग को एक नए प्रभावी रूप में अपनाया है। योग का महत्व आज सभी समझते हैं। ये स्वस्थ भी रखता है, मन को शांति भी देता है और पारस्परिक सद्भाव का सेतु भी बनाता है। यही तो योग का सन्देश है।"

उन्होंने कहा, "आज जब दुनिया कोरोना महामारी से ग्रसित है तो योग का महत्त्व और भी बढ़ जाता है। इस लिए आज योग दिवस के अवसर पर हम सभी वो संकल्प लें, स्वस्थ बनें, स्वस्थ बनाएं, योग करें, प्राणायाम करें। इस से सभी का भला होगा, नई ऊर्जा तथा शक्ति का संचार होगा और हम सभी कोरोना के इस अभिशाप पर विजय पाएंगे।"

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज जब कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को अपने घरों में रहना पड़ रहा है तो भारतीय विरासत योग ही लोगों को स्वस्थ रहने में मददगार साबित हो रहा है।" 

उन्होंने कहा, "प्राणायाम और ध्यान के साथ योग करने से लोगों को अवसाद (डिप्रेशन) और अन्य प्रकार की मानसिक परिस्थितियों से भी लड़ने में मदद मिल रही है। इसलिए योग आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी देशों के लोगों को इस महामारी से लड़ने तथा अपनी ऊर्जा और सकारात्मकता को बचाये रखने में मदद कर रहा है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement