Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ट्वीट के पीछे पड़ी ठाकरे सरकार? गृह मंत्री ने कहा - सचिन, लता और विराट के tweets की करेंगे जांच

अनिल देशमुख ने कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन,लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किया हैं, उसमें पैटर्न हैं, कई शब्द कॉमन हैं, खासकर, सायना और अक्षय का ट्वीट एकदम सेम है। इन सभी ट्वीट का टायमिंग भी कई सवाल खडे कर रहा हैं। इसलिए इसकी जांच की जाएगी। राज्य इंटलिजंस विभाग इसकी जांच करेगा।

Dinesh Mourya Written by: Dinesh Mourya @dineshmourya4
Published on: February 08, 2021 13:56 IST
Sachin Tendulkar Virat Kohli Lata Mangeshkar tweets investigation maharashtra govt home minister ट्व- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ट्वीट के पीछे पड़ी ठाकरे सरकार? गृह मंत्री ने कहा - सचिन, लता और विराट के tweets की करेंगे जांच

मुंबई. महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित अन्य सितारों द्वारा किए गए ट्वीट की जांच की जाएगी। दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में इंटरनेशल स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद भारत के नामी लोगों द्वारा इसे भारत का अंदरुनी मामला बताते हुए ट्वीट किए गए थे। इन सारे Tweets के बाद कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार से शिकायत की। कंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मुलाकात कर कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द कॉमन हैं... जैसे Amicable.

पढ़ें- पीएम ने की आंदोलन खत्म करने की अपील, MSP पर दिलाया विश्वास, टिकैत बोले- MSP पर बने कानून

कांग्रेस कार्यर्ताओं ने अनिल देशमुख से कहा कि सुनील शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई बीजेपी नेता हितेश जैन को टैग किया था। सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं। इन सभी ट्वीट का टायमिंग और पैटर्न देखकर लग रहा हैं कि बीजेपी सरकार के दवाब में इन सितारों ने ट्वीट किए होंगे। महाराष्ट्र पुलिस इन सितारों को बुलाये और इनका बयान दर्ज कर पता लगायें की क्या ये सितारें दबाव में हैं या नहीं।

पढ़ें- प्रधानमंत्री बोले- देश को हर सिख पर गर्व, उन्होंने देश के लिए क्या नहीं किया

इस मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन,लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किया हैं, उसमें पैटर्न हैं, कई शब्द कॉमन हैं, खासकर, सायना और अक्षय का ट्वीट एकदम सेम है। इन सभी ट्वीट का टायमिंग भी कई सवाल खडे कर रहा हैं। इसलिए इसकी जांच की जाएगी। राज्य इंटलिजंस विभाग इसकी जांच करेगा।

पढ़ें- चमोली में पुल टूटने से अलग हो गए 13 गांव, बचाव कार्य जारी, पहुंचाई जा रही है राहत सामग्री

कांग्रेस पार्टी ने सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और अन्य सितारों पर हमला करते हुए कहा कि सचिन, लता सहित इन सभी सितारों ने किसानों की मौत पर कभी कुछ नहीं कहा, इतने दिन से खामोश थे, अचानक सभी ट्वीट करने लगे। इन ट्वीट को देखकर लग रहा हैं कि बीजेपी सरकार ने दबाव डालकर ये ट्वीट करवाये होंगे। हमने गृहमंत्री को शिकायत की, उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। अगर बीजेपी अन्य राज्यों की सरकार गिरा सकती हैं तो इनके लिए भारत रत्न पर दबाव डालना कौन सी बड़ी बात हैं। हम सचिन या किसी के विवेक पर सवाल नहीं खड़े कर रहें हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement