Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए Gavi से मिलाया हाथ

कोरोना वायरस से जंग में एक अच्छी खबर आ रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के Gavi, द वैक्सीन अलायंस और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से हाथ मिलाया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 07, 2020 14:35 IST
Serum Institute of India (SII) enters into a new landmark partnership with Gavi: SII- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Serum Institute of India (SII) enters into a new landmark partnership with Gavi: SII

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग में एक अच्छी खबर आ रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के Gavi, द वैक्सीन अलायंस और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से  हाथ मिलाया है। इसके तहत पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट 1 अरब कोरोना वैक्सीन को भारत समेत कम आय वाले देशों में पहुंचाएंगे।

बता दें कि वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी सबसे आगे है। यहां वैक्सीन का ट्रायल दूसरे फेज में पहुंच गया है। वहीं पुणे स्थित एसआईआई यहां विकसित होने वाली वैक्सीन के साथ काम कर रही है।

इससे पहले भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी द्वारा विकसित कोविड-19 के वैक्सीन के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी। 

अधिकारियों ने बताया कि डेटा केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के विशेषज्ञ पैनल ने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण से मिले डेटा पर गहन विचार विमर्श करने के बाद ‘कोविशिल्ड’ के भारत में स्वस्थ वयस्कों पर दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement