Thursday, March 28, 2024
Advertisement

‘थप्पड़ कांड’ के बाद सामने आए हार्दिक पटेल, कहा- “मोदी जी के मुंह से हंसी गायब हो गई”

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के बाद इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनानी है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह पर से हंसी गायब हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 07, 2019 20:09 IST
Hardik Patel- India TV Hindi
Image Source : PTI Hardik Patel (File Photo)

भोपाल: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के बाद इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनानी है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह पर से हंसी गायब हो गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि न केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, बल्कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में भाजपा से एक ज्यादा सीट भी जीतेगी। बता दें कि अप्रैल में एक रैली के दौरान एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद से हार्दिक पटेल अब वापस खुले तौर पर चुनावों को लेकर बयान देते दिख रहे हैं।

हार्दिक पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि, ‘‘इस बार जनता मुद्दे के साथ है, अहिंसा के साथ है। मैं मानता हूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर देश की जनता ने भरोसा किया है।’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की पार्टी की सरकार बनानी है। इसीलिए पांचवें चरण के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदीजी के मुंह पर से हंसी निकल (गायब) गई है।’’उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे मुंह पर हंसी है। हम मुस्करा रहे हैं। लेकिन, नरेंद्र मोदीजी मुद्दे से भटक कर इस देश की जनता को गुमराह अभी भी कर रहे हैं।’’

पीएम मोदी द्वारा हाल ही में राजीव गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘‘हमारे यहां कहावत है कि जिसकी मृत्यु हो जाती है, उस पर गलत टिप्पणियां नहीं की जाती हैं। इस देश के प्रधानमंत्री के मुंह से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है। जिसने इस देश को संचार के माध्यम में क्रांति दी और 21वीं सदी में मजबूत करने का काम किया था, उन्हीं राजीव गांधी को कहीं न कहीं खराब दिखाने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह इस देश के लिए बड़े दुख की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि लोकसभा में उन्होंने वोट के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ जिस भाषा का उपयोग किया, इससे साबित हो गया कि देश की जनता में ईमानदार नेतृत्व को चुना है और राहुल गांधी के नेतृत्व को चुना है।’’

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement