Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिखाई दे रहा तूफान 'तौकते' का असर, ट्रेन पर गिरा पेड़, ट्रैक पर यातायात बाधित

चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर अब जनजीवन पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस तूफान की वजह से कोंकण रेल डिवीजन में एक पेड़ टूटकर ट्रेन नंबर 06346 नेत्रावती एक्सप्रेस पर गिर गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 16, 2021 12:12 IST
tauktae cyclone tree falls on train at Majorda Madgaon several trains cancelled दिखाई दे रहा तूफान '- India TV Hindi
Image Source : SPECIAL ARRANGEMENTS दिखाई दे रहा तूफान 'तौकते' का असर, ट्रेन पर गिरा पेड़, ट्रैक पर यातायात बाधित

मडगांव. चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर अब जनजीवन पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस तूफान की वजह से कोंकण रेल डिवीजन में एक पेड़ टूटकर ट्रेन नंबर 06346 नेत्रावती एक्सप्रेस पर गिर गया। हालांकि गनीमत की बात ये रही कि इस वजह से कोई भी रेल यात्री घायल नहीं हुआ है। ट्रेन पर पेड़ माजोरदा के नजदीक गिरा, जो मडगांव से थोड़ी ही आगे हैं। नेत्रावती एक्सप्रेस पर पेड़ गिरने की वजह से Thivim से Madgaon का रेल यातायात बाधित गो गया। कोंकण रेलवे के अधिकारी ने कहा कि रूट जल्द ही क्लियर कर दिया जाएगा।

चक्रवाती तूफान की वजह से कई ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट


वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर तैयार
भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि उसने ‘तौकते’ तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अपने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय भारत में तैयार रखे हैं। वायुसेना ने बताया कि वायुसेना ने अगले कुछ दिन तटीय इलाकों में कोविड-19 राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है क्योंकि खराब मौसम की वजह से बाद में इन इलाकों में अभियान प्रभावित हो सकता है।

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘वायुसेना ने तौकते तूफान के मद्देनजर प्रायद्वीपीय भारत में 16 मालवाहक विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को त्वरित परिचालन के लिए तैयार अवस्था में रखा है क्योंकि तूफान की वजह से पश्चिमी तटीय इलाके में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।’’

बयान में कहा गया कि एक आईएल-76 विमान ने बठिंडा से 127 जवानों और 11 टन सामान लेकर जामनगर पहुंचा है। वायुसेना ने बताया, ‘‘सी-130 विमान 25 जवानों और 12.3 टन सामान लेकर बठिंडा से राजकोट पहुंचा है जबकि दो सी-130 विमान 126 जवानों और 14 टन समान लेकर भुवनेश्वर से जामनगर पहुंचा है।’’ 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement