Friday, April 26, 2024
Advertisement

बीजेपी नेता जूही चौधरी को पकड़ने के लिए CID ने यूं बिछाया था जाल

बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता जूही चौधरी को पकड़ने के लिए CID ने अनोखा जाल बिछाया था। जूही को पकड़ने के लिए CID ऑफिसर ने साधु का वेश धारण किया था।

Anupam Mishra Anupam Mishra
Published on: March 02, 2017 18:43 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

नई दिल्ली: बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता जूही चौधरी को पकड़ने के लिए CID ने अनोखा जाल बिछाया था। जूही को पकड़ने के लिए CID ऑफिसर ने साधु का वेश धारण किया था। भारत नेपाल सीमा पर 3 दिनों तक साधु के वेश में रहने के बाद जूही को पकड़ना संभव हो पाया। इस दौरान जब तक जूही दिखाई नहीं दी CID ने छापा नहीं मारा।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

CID के मुताबिक दार्जिलिंग के खरीबारी में जूही के मोबाइल का टॉवर लोकेट हुआ। दरअसल जूही अपना  मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल कर रही थी। वह तीन से चार दूसरे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी, जो उसके नाम से नहीं बल्कि उसके रिश्तेदारों के नाम से था। रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर नजर रखने के दौरान ही जूही की लोकेशन का पता चल पाया। CID का कहना है कि जूही ने इस दौरान दिल्ली में कई प्रभावशाली नेताओं से बात की, तभी पता चला कि खरीबारी मैं जूही मौजूद है। इसके बाद साधु के वेश में CID के 2 ऑफिसर खरीबारी पहुंच गए। 

खारीबारी में काफी मंदिर हैं। साधु के वेश में गांव वालों से सूचनाएं एकत्रित करनी शुरू की। 3 दिन बाद जब CID को इस गांव में जूही दिखाई दी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान जब साधु के वेश में CID ऑफिसर्स थे तब गांव के कई लोगों ने पूजा-पाठ के लिए इनको घर बुलाया। इनमें से एक जूही के रिश्तेदार भी थे। इसी घर में पूजा-पाठ के दौरान 28 फरवरी की शाम जूही दिखाई दी, इसके बाद ही उसे पकड़ लिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement