Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कहीं सुहानी सुबह-कहीं गुलाबी ठंड का एहसास, बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज; जानें क्या है आपके यहां का हाल

कहीं सुहानी सुबह-कहीं गुलाबी ठंड का एहसास, बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज; जानें क्या है आपके यहां का हाल

देश के कई राज्यों में बारिश के बाद तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी-उमस से भी राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड में आज बारिश होगी या नहीं, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम-

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 08, 2025 07:01 am IST, Updated : Oct 08, 2025 08:02 am IST
delhi ncr weather- India TV Hindi
Image Source : PTI नई दिल्ली में आसमान में काले बादल छाए होने के बीच पर्यटक कर्त्तव्य पथ पर चलते हुए।

दिल्ली-NCR, यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम गतिविधियों में कमी आएगी। वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में आज कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश के बाद आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर ब्रेक लगने वाला है। आज बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में दोपहर आसमान में बादल छा गए और भारी बारिश हुई। इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। बारिश के कारण सड़कों पर भी जाम की स्थिति बन गई थी।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में सोमवार शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार रात को भी बूंदाबांदी हुई है लेकिन यह सिलसिला अब यही थम जाएगा, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है। राज्य में 8 अक्टूबर से ही गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी जिसका असर 12 अक्टूबर तक रहेगा। अब मानसून भी धीरे-धीरे वापस जाने वाला है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि आज से मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम केंद्र के मुताबिक, 8 अक्टूबर से आगामी एक हफ्ते के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में आज कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। IMD के अनुसार बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

पंजाब-हरियाणा का मौसम

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश दर्ज की गई जिसके कारण मौसम भी सुहावना हो गया। चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

हिमाचल-उत्तराखंड के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। लाहौल और स्पीति जिले के गोंडला में 26.5 सेमी, केलांग में 20 सेमी और कुकुम्सेरी में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई, जबकि चंबा जिले के सुदूर जनजातीय पांगी क्षेत्र में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पांगी घाटी के सुराल, कुमार, सेइचू, शून, उदिन और चसक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की खबर है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, बुधवार तथा गुरुवार को ऊंची पहाड़ियों में हल्की बारिश और बर्फबारी तथा उसके बाद शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है। 

IMD ने उत्तराखंड में भारी बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। पहाड़ी जिलों- पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अगले दो दिनों में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई। जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन, किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई। IMD ने आज से मौसम में सुधार का अनुमान जताया है और अगले एक पखवाड़े तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement