
Aap Ki Adalat: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 'आप की अदालत' के कटघरे में बैठीं। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने रेखा शर्मा से तीखे सवाल किए। रेखा शर्मा ने दिल्ली में पुराने वाहनों के मुद्दों पर अपनी बात रखी है। आप की अदालत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि वह खुद सोचती हैं कि यह ठीक नहीं है।
विश्व के मानचित्र में दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड सिटी
दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन देने से इनकार करने के हालिया विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली का दुर्भाग्य यही है कि आज देश की राजधानी होने के बावजूद विश्व के मानचित्र में दिल्ली को सबसे पॉल्यूटेड सिटी घोषित कर दिया गया है। पिछली सरकारों ने इस जिम्मेदारी को कभी नहीं निभाया कि दिल्ली में रहने वालों के लिए स्वच्छ हवा का प्रबंध करें। ऐसा कुछ काम करें कि जिससे फॉल्यूशन खत्म हो।'
गैस चैंबर बन गई दिल्ली
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई, बजाय उसको ग्रीन कैपिटल बनना चाहिए था। उसके बाद में कोर्ट ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया। फिर एनजीटी ने ऑर्डर करने शुरू कर दिए। उसके बाद CAQM ने अपनी किताबें खोल ली कि हम दिल्ली को ठीक करेंगे।
ये NGT और CAQM का आदेश
सीएम ने कहा, 'सबने अपने-अपने ऑर्डर निकाल दिए और यह जो ऑर्डर है कि 15 साल से पुरानी गाड़ी को पेट्रोल नहीं मिलेगा, ये सरकार का आदेश नहीं है। ये माननीय कोर्ट का आदेश है, एनजीटी का आदेश है। CAQM का आदेश है और मैं खुद इस चीज से वाकिफ हूं। मैं खुद यह सोचती हूं कि यह ठीक नहीं है।'
दिल्ली की जनता के साथ नहीं होने देंगे अन्याय- सीएम रेखा
उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को पूरी तरीके से आश्वस्त करती हूं कि उनकी सोच, उनका विजन और उनके अधिकारों की बात हम खुद हर प्लेटफॉर्म पर रखेंगे। चाहे वह कोर्ट हो, चाहे एनजीटी हो और चाहे प्रशासन। हम दिल्ली की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।'
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पिता का दिया उदाहरण
सीएम ने कहा, 'ऐसे हजारों केसेस हैं। मेरे पिताजी गाड़ी को रखते थे कभी किसी शादी ब्याह में जाएंगे तो चलाएंगे और खुद स्कूटर पर जाते थे। ऐसे हजारों परिवार मिडिल क्लास फैमिली है जो गाड़ी को Occasionally यूज करती है और यह कहां का न्याय है कि दिल्ली एनसीआर पेट्रोल दे सकता है और दिल्ली नहीं दे सकती... तो कोई आधा किलोमीटर जाकर बाहर से पेट्रोल नहीं ले लेगा क्या? सरकारों ने कभी इस मुद्दे को रिप्रजेंट नहीं किया।'
आवाज उठाएंगे, बुलंदी से उठाएंगे- सीएम रेखा गुप्ता
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने जो गाड़ियों को स्क्रैप करने का आदेश बनाया, पिछले डेढ साल से गाड़ियों को स्क्रैप कर रहे थे और ऐसे उठाकर ले जाते हैं जैसे कि बिल्कुल कोई रेड कर दिया। यह दिल्ली की जनता के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। काम सरकारें नहीं करती थी और झेलना लोगों को पड़ता था। पर अब नहीं होगा, अब नहीं होगा। दोनों चीजें करेंगे हम। हम काम भी करेंगे जनता के हित में और अन्याय झेलने भी नहीं देंगे। आवाज उठाएंगे, बुलंदी से उठाएंगे।'
नोट: इस बीच, दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन नहीं देने के फैसले को महज दो दिन में वापस ले लिया है। 1 जुलाई से लागू हुई इस नीति पर अब पुनर्विचार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को पत्र लिखकर इस आदेश पर पुनः विचार करने को कहा है।