Tuesday, July 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मिडिल ईस्ट की जंग का विमान सेवा पर असर, कतर एयरस्पेस बंद; एयर इंडिया-इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के अपडेट जारी

मिडिल ईस्ट की जंग का विमान सेवा पर असर, कतर एयरस्पेस बंद; एयर इंडिया-इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के अपडेट जारी

ईरान और इजरायल के बीच बीते 12 दिनों से जारी युद्ध का असर दुनियाभर की विमान सेवाओं पर पड़ रहा है। कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने अपने-अपने अपडेट जारी किए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 24, 2025 7:21 IST, Updated : Jun 24, 2025 7:25 IST
इंडिगो, एयर इंडिया और...
Image Source : FILE PHOTO इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर ने खाड़ी देशों की उड़ानें निलंबित कीं।

ईरान ने सोमवार को कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस दौरान कतर की राजधानी दोहा में अफरा-तफरी मच गई। ईरान के हमले के बाद कतर का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। इसके बाद एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा ने मिडिल-ईस्‍ट की अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि ईरान ने कतर के अल उदीद एयर बेस पर तैनात अमेरिकी सेना पर हमला किया। इस दौरान ईरान की तरफ से कहा गया अमेरिका की आक्रामकता का एक शक्तिशाली और सफल जवाब कहा गया।

इंडिगो ने X पर दिया अपडेट 

वहीं, कतर में तनाव के बीच इंडिगो ने यात्रियों के लिए अभी-अभी एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा है- मिडिल ईस्ट में एयरपोर्ट धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं, इसलिए हम इन रूट्स पर परिचालन को विवेकपूर्ण और क्रमिक रूप से फिर से शुरू कर रहे हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। कृपया हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए अपडेट रहें।

कतर में US एयरबेस कैंप पर ईरान ने दागी मिसाइलें 

सोमवार को कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान की तरफ से मिसाइल दागी गई जिन्हें अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही खत्म कर दिया। ईरान के इस हमले को लेकर कतर की तरफ से बयान जारी किया गया है। कतर ने कहा है कि ईरान की तरफ से 12 मिसाइलें दागी गई जिनमें से केवल एक मिसाइल लगी। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement