Monday, May 13, 2024
Advertisement

Bengluru News: बेंगलुरु में एयरफोर्स के 6 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, सेना ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश, जानें पूरा मामला

Bengluru News: बेंगलुरु में वायुसेना के एक प्रशिक्षु कैडेट की मौत के मामले में उसके (वायु सेना के) छह अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद, सेना ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं। वायुसेना ने प्रशिक्षु कैडेट अंकित झा की मौत पर शोक जताया है।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: September 26, 2022 11:13 IST
Representative image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • वायुसेना के एक प्रशिक्षु कैडेट की मौत का मामला
  • बेंगलुरु में एयरफोर्स के 6 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
  • सेना ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

Bengluru News: बेंगलुरु में वायुसेना के एक प्रशिक्षु कैडेट की मौत के मामले में उसके (वायु सेना के) छह अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद, सेना ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं। वायुसेना ने प्रशिक्षु कैडेट अंकित झा की मौत पर शोक जताया है और एक बयान जारी करके कहा है, ‘‘प्रशिक्षु फ्लाइंग ऑफिसर की मौत से संबंधित परिस्थितियों का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ शुरू की जा रही है।’’ बयान में यह भी कहा गया है कि वायुसेना इस मामले में पुलिस की ओर से की जा रही जांच में भरपूर सहयोग कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अंकित (27) का शव वायुसेना तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अंकित के भाई अमन झा की शिकायत के आधार पर शनिवार को वायुसेना के छह अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने संदेह जताया कि अंकित की मौत चार-पांच दिन पहले हुई थी। 

सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास 

अमन ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया। हालांकि, एएफटीसी के लोग सबूत के साथ शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे थाने में मौजूद थे। मामले में मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए, ‘‘वायुसेना ने एक बयान में कहा कि कैडेट अंकित कुमार झा पिछले साल फरवरी में बल में शामिल हुए थे, लेकिन महिला प्रशिक्षु अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत के बाद एक जांच के आधार पर ‘कदाचार’ के लिए 20 सितंबर को उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया गया था।’’ 

भारतीय वायु सेना ने जताया दुख

वायु सेना ने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना इस दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार को उनके दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करती है। सेना इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सहयोग कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को पोस्टमार्टम किया गया था, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement