Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी, जल्द गरीब के पैसे से अमेरिका जैसी बनेंगी भारत की सड़कें- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर सड़क नेटवर्क को विकास की गुंजी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में सड़क संपर्क में सुधार के लिए कदम उठा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 05, 2022 10:01 IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 

Highlights

  • देश में सड़क नेटवर्क तेज़ी से मजबूत हो रहा है- गडकरी
  • सड़कें बनने से रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं- गडकरी
  • जल्द गरीब के पैसे से अमेरिका जैसी चमकेंगी भरत की सड़के- गडकरी

हरियाणा के सोनीपत में 297 किलोमीटर लंबी सड़क और 2,872 करोड़ रुपए की लागत वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, 'बेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी है' साथ ही उन्होंने कहा कि, 'विकास के लिए चार चीज़ें ज़रूरी हैं- पानी, बिजली, परिवहन और संचार। जहां ये चार चीजें हैं वहां उद्योग, रोजगार और विकास है।'

'तेजी से मजबूत हो रहा भारत का सड़क नेटवर्क'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर सड़क नेटवर्क को विकास की गुंजी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में सड़क संपर्क में सुधार के लिए कदम उठा रही है। देश में सड़क नेटवर्क तेज़ी से मजबूत हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे है। 

'2024 तक अमेरिका जैसी होगी भारत की सड़कें'

इससे पहले मार्च 2022 को लोकसभा में सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान नितिन गकरी ने लोकसभा में दावा किया कि 2024 समाप्त होने से पहले देश का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा। गडकरी ने यह भी कहा कि, 'मैं अब गरीब लोगों के पैसे से हाइवे बनाना चाहता हूं। हमारे पास पैसे को कोई कमी नहीं है। पैसा मार्केट से खड़ा होता है। मुझे इनविट (InviT) के लिए आप सबका सहयोग चाहिए। Infrastructure Investment Teust(Invit)मॉडल में 1000 करोड़ रुपए का प्रॉजेक्ट होगा। इसमें हम सभी गरीब लोगों से बोलेंगे कि NHI(national highway institue)के बॉन्ड में पैसा डालो, मैं इनमें 7 प्रतिशत रिर्टन दूंगा। बैंक में कहां FD में रिटर्न मिलता है। इस देश के गरीब लोगों का पैसा रोड बनाने के लिए लेना चाहिए। यह हमारा प्रयास है अभी सेबी से अप्रूवल नहीं मिला है।'   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement