बिहार बीजेपी में भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह की एंट्री होने के साथ ही उनके घर में विवाद हो गया है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ के घर में जमकर हंगामा किया। वहींआज पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर सफाई दी। पवन ने कहा कि कोर्ट में उनका तलाक का केस चल रहा है। मुझे डिस्टर्ब करने के लिए यह हंगामा किया गया।
एक छत के नीचे रह कर मुक़दमा लड़ा जाता है क्या?
उन्होंने कहा कि मेरा ज्योति सिंह से व्यवहार मैं, ज्योति और भगवान जानते हैं। उन्होंने आकर मुझसे कहा कि मैं यहां से हिलूंगी नहीं। मैंने कहा एक छत के नीचे रह कर मुक़दमा लड़ा जाता है क्या? मैंने स्टाफ़ से खाना बनवाया। मुझे मीटिंग में जाना था तो मैं वहां से निकल गया। मीटिंग में मोबाइल साथ नहीं था। जब मोबाइल चेक किया तो मुझे कॉल आई तो पता चला कि घर पर विवाद हो गया है। इसलिए मैंने सोचा कि अब घर जाना ठीक नहीं है।
ये अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा?
पवन सिंह ने कहा कि मैं पूरी रात गाड़ी में रात काटता रहा। मेरे मित्र धनंजय ने उन्हें ले जाकर सम्मान छोड़ा। मैं ज्योति जी से ये कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं ये अपनापन चुनाव से एक दो महीना पहले क्यों नहीं दिखा? ये अपनापन चुनाव के बाद भी दिखाया जा सकता था। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि मेरी मुलाकात अमित शाह जी समेत कई नेताओं से हुई। वाह रे अपनापन।
ज्योति के पिता ने कहा-मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए
पवन सिंह ने आगे कहा कि ज्योति जी के पिता रामबाबू जी ने मुझसे कहा कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए, उसके बाद उसे साथ रखना होगा तो रखिए या छोड़ना होगा तो छोड़ दीजिएगा। मुझे नहीं पता था कि ज्योति इतना नीचे गिर जाएंगी। मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता। दुनिया मुझे सुपरस्टार कहती है। मेरा दिल करता है कि घर लौटूं तो दरवाज़ा मेरी पत्नी या बेटी खोले लेकिन दरवाज़ा मेरा स्टाफ़ खोलता है। मैं भी इंसान हूं, थक जाता हूं।
पवन सिंह के घर पर क्या हुआ था ?
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 5 अक्टूबर 2025 को लखनऊ स्थित उनके घर (सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट, अंसल गोल्फ सिटी) पर पहुंचकर जमकर हंगामा और बवाल मचाया। यह घटना पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बीच हुई, जो सोशल मीडिया और कोर्ट में तलाक के मामले तक फैल चुका है। ज्योति ने इंस्टाग्राम लाइव पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से न्याय की अपील की और कहा, "मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। अब बताइए, मुझे क्या करना चाहिए? मुझे बार-बार बेइज्जत किया जा रहा है।" वीडियो में ज्योति ने पवन पर गंभीर आरोप लगाए, जैसे बिहार चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार के लिए बुलाया लेकिन बाद में किसी अन्य महिला के साथ होटल में देखा गया।