Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीबीआई ने रेलवे टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में लिया बड़ा एक्शन, DRM समेत कई अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने रेलवे टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में लिया बड़ा एक्शन, DRM समेत कई अधिकारी गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ा एक्शन लेते हुए रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में डिविजनल रेल मैनेजर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 06, 2024 22:01 IST, Updated : Jul 06, 2024 22:01 IST
CBI- India TV Hindi
Image Source : FILE सीबीआई

नई दिल्ली:  रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ा एक्शन लेते हुए डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) समेत कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पांच अधिकारियों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने रेलवे टेंडर आवंटन के एवज में 11 लाख रुपये की रिश्वत ली। साथ ही इन्हें काम कराने के एवज में आभूषण भी दिए गए।

गुंतकल डिविजन के डीआरएम समेत कई अधिकारी गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में गुंतकल डिविजन (आंध्र प्रदेश) के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम), वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (वरिष्ठ डीएफएम), तत्कालीन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (वरिष्ठ डीईएन) समन्वय को गिरफ्तार किया है। 

कुल सात आरोपी सीबीआई के शिकंजे में आए

इन अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने कार्यालय अधीक्षक,  लेखा सहायक, बैंगलोर स्थित एक फर्म के निदेशक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर रेलवे टेंडर आदि में पक्षपात दिखाने के लिए 11 लाख रुपये और आभूषण बतौर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement