Friday, April 19, 2024
Advertisement

Coronavirus: लगातार बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 90,928 नए मामले; 325 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना के नए मामलों में लगाता इजाफा हो रहा है। वहीं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 06, 2022 15:10 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: लगातार बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 90,928 नए मामले; 325 लोगों ने गंवाई जान

Highlights

  • ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई।
  • महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा।
  • महाराष्ट्र मे 797 तो दिल्ली में 465 ओमिक्रॉन के मामले हुए।

भारत में पिछले 24 घंटों में 90,928 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में  कोरोना के 19,206 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 325 लोगों की मौत की खबर है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,85,401 बताई जा रही है। 

वहीं देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। 

भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए , जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों में यह जानकारी दी गयी। 

ओमिक्रॉन स्वरूप के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है। करीब दो सौ दिन बाद इतने अधिक मामले सामने आए हैं। देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन से संक्रमण की जांच के लिए निर्मित स्वदेशी किट ओमीस्योर (Omisure) को मंजूरी दे दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement