Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मतलब हद ही हो गई! केदारनाथ में ट्रैफिक से बचने के लिए भक्तों ने बुक किया एंबुलेंस, पुलिस ने पकड़ा

मतलब हद ही हो गई! केदारनाथ में ट्रैफिक से बचने के लिए भक्तों ने बुक किया एंबुलेंस, पुलिस ने पकड़ा

बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए कुछ यात्रियों ने एंबुलेंस को ही बुक कर लिया, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। सोनप्रयाग पुलिस ने दोनों एंबुलेंसों को पकड़ लिया है और चालान कर दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 17, 2025 17:46 IST, Updated : Jun 17, 2025 17:46 IST
Devotees booked ambulance to avoid traffic in Kedarnath police caught them
Image Source : @RUDRAPRAYAGPOL ट्रैफिक से बचने के लिए भक्तों ने बुक किया एंबुलेंस

बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। कुछ लोग अपने वाहन से जा रहे हैं तो कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से। इस दौरान पहाड़ों के पतले और संकरे रास्तों पर जाम मिलना बेहद आम है। इतनी भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की वजह से ऋषिकेश से ही जाम मिलना शुरू हो जाता है। ऐसे में इस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने अनोखा तरीखा खोज निकाला है। दरअसल कुछ यात्री एंबुलेंस बुक करके बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं, ताकि एंबुलेंस को लोग रास्ता दे दें और उन्हें जाम का सामना ना करना पड़ा। लेकिन सोनप्रयाग पुलिस ने ऐसे भक्तों की चालाकी को अब पकड़ लिया है।

क्या है पूरा मामला?

केदारनाथ धाम जाने पर आमतौर पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस जाम से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने 2 एंबुलेस बुक कर उसमें यात्रा करने की योजना बनाई। एंबुलेंस में मरीज के बजाय यात्री सवार थे और एंबुलेंस उन यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना भी हो गई। यह पूरा मामला 14 जून का है। दरअसल ये यात्री जानते थे कि एंबुलेंस को कोई नहीं रोकेगा और जाम का सामना भी एंबुलेंस को नहीं करना पड़ेगा। यही वजह थी कि हरिद्वार से एंबुलेंस हूटर बजाते हुए निकला। लेकिन सोनप्रयाग पुलिस ने इन यात्रियों की चालाकी को पकड़ लिया। दरअसल ऋषिकेश, देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा और गुप्तकाशी इलाके में पुलिस की चेकिंग हमेशा रहती है। लेकिन एंबुलेंस की इमरजेंसी सेवा को देखते हुए इन जगहों की पुलिस ने एंबुलेंस को नहीं रोका। 

पुलिसकर्मी को इस वजह से हुआ शक

लेकिन इसी बीच सोनप्रयाग के एक पुलिसकर्मी को शक हुआ कि ना तो गौरीकुंड से और ना ही केदारनाथ से किसी यात्री के घायल होने या बीमार होने की कोई सूचना मिली है। दरअसल जब भी केदारनाथ या फिर गौरीकुंड क्षेत्र में कोई यात्री घायल या बीमार होता है और इमरजेंसी सेवा उसे देनी होती है तो इसकी सूचना तत्काल रूप से सोनप्रयाग पुलिस को प्रशासन द्वारा दे दी जाती है। इसलिए पुलिसकर्मियों ने दोनों एंबुलेंस को रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जब एंबुलेंस का गेट खुलवाया और चेकिंग की तो पाया कि एंबुलेंस में कोई मरीज या घायल नहीं था, बल्कि उसमें केदारनाथ जाने वाले यात्री थे, जो एयर कंडीशनर एंबुलेंस में मजे से बैठे थे। सोनप्रयाग पुलिस ने जिन 2 एंबुलेंसों को पकड़ा है, उनपर राजस्थान का नंबर प्लेट लगा हुआ है। दोनों एंबुलेंसों को सीज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों चालकों का चालाना भी किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement