Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Gujarat Election: "क्या प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं", केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना

Gujarat Election: पीएम मोदी ने गुजरात में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार कोई नई रणनीति अपना रही है इसलिए हमें चौकन्ना रहना होगा। जिसके बाद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं क्या"?

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Updated on: October 10, 2022 23:09 IST
Narendra Modi And Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Narendra Modi And Arvind Kejriwal

Highlights

  • गुजरात में पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चेताया
  • बोलें- कांग्रेस नई रणनीति के साथ घुसपैठ की फिराक में है

Gujarat Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस राज्य में निष्क्रिय दिखती है, लेकिन वह चुपचाप कस्बों और गांवों में जा कर प्रचार कर रही है। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। 

गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘षड्यंत्र’ से मुकाबले के लिए भाजपा की चुनावी रणनीति में थोड़े बदलाव की जरूरत है। गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं।’’ 

प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं -केजरीवाल

कांग्रेस अपना रही नई रणनीति, हमें चौकन्ना रहना होगा -मोदी

मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको चेताने की जरूरत पड़ी है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस ने नयी रणनीति अपनाई है। मैंने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की है, लेकिन पहली नजर में मुझे ऐसा लगता है।’’ मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुत शोर-शराबा करती थी और भाजपा के सफाए की बात करती थी। भाजपा दो दशक से अधिक समय से राज्य की सत्ता में है। गुजरात के 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन हम 20 साल में हारे नहीं, इसलिए उन्होंने कुछ नया किया है और इसलिए हमें चौकन्ना रहना होगा।’’ 

मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी सलाह

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी गुजरात में बड़ी राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस इस बार खुलकर कुछ नहीं कह रही, बल्कि गांव-गांव जाकर चुपचाप काम कर रही है। उन्होंने कहा था, ‘‘इसलिए इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हों कि वे मीडिया में नहीं दिख रहे, ना ही वे संवाददाता सम्मेलन कर रहे और ना ही भाषण दे रहे। सतर्क रहिए। कांग्रेस नई रणनीति के साथ घुसपैठ की फिराक में है। यह बोलती नहीं है लेकिन गांव-गांव जाकर सभाएं कर रही है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement