Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. OIC में पाकिस्तान के बयानों पर भारत का कड़ा जवाब, आतंकवाद और आंतरिक मामलों पर लताड़ा

OIC में पाकिस्तान के बयानों पर भारत का कड़ा जवाब, आतंकवाद और आंतरिक मामलों पर लताड़ा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी के पास भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 23, 2025 22:42 IST, Updated : Jun 23, 2025 22:48 IST
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल
Image Source : FILE PHOTO विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल

नई दिल्ली: भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के संदर्भ में पाकिस्तान द्वारा की गई टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ओआईसी के पास भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है, जो भारत का एक अभिन्न और संप्रभु हिस्सा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति बना लिया है और अब ओआईसी मंच को भी इसके लिए इस्तेमाल कर रहा है। मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान से फैला आतंकवाद एक सच्चाई है, जिसे दुनिया मान चुकी है, लेकिन ओआईसी इसे जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है।

"ओआईसी को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं"

भारत ने ओआईसी को याद दिलाया, "जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और यह भारत का अभिन्न और संप्रभु हिस्सा है, जो भारतीय संविधान में भी स्पष्ट है। ओआईसी को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।" इसके साथ ही, भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया कि भारत ने अनुचित तरीके से सैन्य कार्रवाई की। भारत ने साफ किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान की जमीन से संचालित हो रहे आतंकी कैंपों के खिलाफ एक सटीक और वैध आत्मरक्षा का कदम था।

"झूठ के लिए मंच के इस्तेमाल से साख गिरेगी"

विदेश मंत्रालय ने कहा, "अगर ओआईसी अपने मंच को पाकिस्तान के झूठे प्रचार का शिकार बनने देगी, तो इससे न केवल उसकी साख गिरेगी, बल्कि उसकी उपयोगिता पर भी सवाल खड़े होंगे।" भारत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विडंबना है कि पाकिस्तान, जो खुद मानवाधिकारों के उल्लंघन और आतंकवाद को समर्थन देने के लिए जाना जाता है, वह आज दूसरों को मानवाधिकार और आतंकवाद पर भाषण दे रहा है।

ये भी पढ़ें-

इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, किया ताबड़तोड़ हमला

Israel-Iran War LIVE: खामेनेई ने पुतिन से मांगी मदद, ईरान अमेरिका पर कर सकता है जवाबी कार्रवाई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement