Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Israel-Iran Conflict: ईरान में रहने वाले भारतीयों के लिए सरकार की एडवाइजरी, फॉलो करें सेफ्टी प्रोटोकॉल

Israel-Iran Conflict: ईरान में रहने वाले भारतीयों के लिए सरकार की एडवाइजरी, फॉलो करें सेफ्टी प्रोटोकॉल

इजराइल ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया है। ईरानी सरकार को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए कई हमले किए गए, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने इन दोनों देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 13, 2025 9:27 IST, Updated : Jun 13, 2025 9:29 IST
israel iran conflict
Image Source : PTI इजराइल-ईरान युद्ध

Israel Iran Conflict: इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देश में युद्ध के हालात बन गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को गैर जरूरी यात्राओं से बचने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए यह एडवाइजरी जारी की है।

अपनी एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने नागरिकों को को सतर्क रहने और गैर जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। साथ ही, नागरिकों को विजिलेंट रहने के लिए और एंबेसी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखने के लिए कहा गया है। भारतीयों से एडवाइजरी में लोकल ऑथोरिटी के सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए भी कहा गया है।

गैर जरूरी यात्रा करने से बचें और रहें सतर्क

वहीं, ईरान द्वारा इजराइल पर जबाबी हमले की बात कहे जाने के बाद इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी में इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में नागरिकों से सावधानी बरतने, देश के भीतर गैर जरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षा स्थलों के नजदीक रहने की सलाह दी है।

ईरान पर इजराइल का बड़ा अटैक

ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के उद्देश्य से इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ प्रारंभ करने की घोषणा की साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को दावा किया कि ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन केंद्र नतांज सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया गया है। 

इजराइली सेना के प्रवक्ता बीजी एफी ड्रोफिन ने कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने के काफी करीब था। इस हमले का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाना और इजराइल के खिलाफ ईरानी शासन की चल रही आक्रमकता का जबाब देना है। IDF ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को टारगेट करते हुए आज सुबह सटीक हमले शुरू किए ताकि ईरान की सरकार को परमाणु बम बनाने से रोका जा सके।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement