Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केदारनाथ धाम की यात्रा को किया गया बंद, श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई जोरदार बहस

केदारनाथ धाम की यात्रा को किया गया बंद, श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई जोरदार बहस

केदारनाथ धाम की यात्रा को 12 अगस्त से अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल मौसम विभाग द्वारा मौसम का पूर्वानुमान जारी कर बताया गया है कि यात्रा के रूट में जोरदार बारिश हो सकती है। इस कारण प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 13, 2025 05:31 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 05:31 pm IST
Kedarnath Dham yatra suspended argument between devotees and police- India TV Hindi
Image Source : PTI केदारनाथ धाम

केदारनाथ की यात्रा को 12 अगस्त से अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इसके तहत जिला प्रशासन ने 12 अगस्त से 15 अगस्त तक के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा को बंद कर दिया है। इस बीच केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से पुलिस ने अपील की है कि वो केदारनाथ धाम की यात्रा पर ना जाएं। इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की है और पुलिस द्वारा यात्रियों को सोनप्रयाग में भी रखा जा रहा है। 

केदारनाथ धाम यात्रा बंद

दरअसल जब केदारनाथ धाम यात्रा को रद्द करने को लेकर प्रशासनिक आदेश जारी किया गया, उस वक्त तक कई यात्री सोनप्रयाग पहुंच चुके थे। ऐसे में जब प्रशासन ने उन यात्रियों को रोकने की कोशिश की तो यात्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को भी यात्रियों ने तोड़ दिया और वे लगातार केदारनाथ धाम जाने देने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा को बंद कर दिया है और यात्रियों को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। 

पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच बहस

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा, 'आज सुबह लगभग 100-150 तीर्थयात्री सोनप्रयाग पहुंचे और उन्होंने सोनप्रयाग में पुलिस के साथ बहस करके आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें जाने नहीं दिया। इस मामले में किसी के साथ कोई घटना नहीं हुई है। बता दें कि बीते काफी दिनों से मॉनसून के कारण बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि नए पूर्वानुमान के मुताबिक, केदारनाथ धाम यात्रा वाले रूट में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है, इस कारण प्रशासन ने 12 अगस्त से अगले 3 दिनों तक केदारनाथ धाम की यात्रा को बंद कर दिया है।

(रिपोर्ट- हिमांशु कुशवाहा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement