Monday, May 13, 2024
Advertisement

केरल: एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद, कमरे का हाल बयां कर रहा दर्दनाक मंजर की कहानी

सौम्या एक नर्स के रूप में काम करती थी और उसका ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। इस बीच, उसके पति सुनू एक दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित हो गया था।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 01, 2023 13:34 IST
केरल में घर के अंदर एक...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO केरल में घर के अंदर एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुवनंतपुरम: केरल के अलाप्पुझा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के थलावडी में शुक्रवार को दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान सुनू, सौम्या और उनके दो बच्चे आदि व आदिल के रूप में की गई। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ब्लड कैंसर का चल रहा था इलाज

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पति-पत्नी दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले और बच्चों को उनके बिस्तर पर चादर से ढंका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सौम्या एक नर्स के रूप में काम करती थी और उसका ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। इस बीच, सुनू एक दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित हो गया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि चूंकि दोनों का इलाज चल रहा था और उनके पास पैसे की कमी थी, इसलिए उन्हें गुजारा करना मुश्किल हो रहा था।

ऐसे हुई घटना की जानकारी

गुरुवार शाम को दंपति ने अपने एक दोस्त को बुलाया था, जो सौम्या को खून चढ़ाने के लिए उसके साथ जाता था, उसे शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद आने के लिए कहा था। जब सुनू की मां जो परिवार के बगल में रहती थी, ने सुबह उनमें से किसी की आवाज नहीं सुनी तो वह घर गई और शव पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आपको बता दें कि बीते दिनों कर्नाटक के तुमकुरु जिले में भी एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या की थी।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement