Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता यात्रा पर स्मारिका का विमोचन, गडकरी ने की तारीफ

प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता यात्रा पर स्मारिका का विमोचन, गडकरी ने की तारीफ

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना की 50 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा पर आधारित चित्रमय स्मारिका का दिल्ली में विमोचन हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समारोह में सरदाना की ईमानदारी व समर्पण की सराहना की।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 19, 2025 19:21 IST, Updated : Jun 19, 2025 19:26 IST
Pradeep Sardana journalism journey, 50 years journalism celebration
Image Source : INDIA TV समारोह के दौरान चित्रमय स्मारिका का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना की 50 साल की पत्रकारिता यात्रा पर आधारित एक चित्रमय स्मारिका का भव्य विमोचन दिल्ली में हुआ। ‘प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस स्मारिका का विमोचन किया और प्रदीप सरदाना की कर्मठता और ईमानदारी की तारीफ की। समारोह का आयोजन लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ ने किया था।

'प्रदीप सरदाना कर्मठता से अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे हैं'

नितिन गडकरी ने स्मारिका के विमोचन के दौरान कहा, 'बहुत लोग आते हैं, बहुत चले जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाता है। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना, जो पिछले 50 वर्षों से ईमानदारी और कर्मठता से अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे हैं। परिस्थितियां कैसी भी रहीं हों, उन्होंने कभी अपने असूलों, ईमानदारी और विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया। प्रदीप सरदाना देश के ऐसे पत्रकार हैं जो राजनीति, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, साहित्य, कला, संस्कृति, सिनेमा सहित सभी विषयों पर लिख रहे हैं। पिछले 50 वर्षों से लगातार चिंतन करते हुए वह अपने लेखन से सामाजिक चेतना और जन जागरण का कार्य कर रहे हैं।'

समारोह में कई बड़ी हस्तियां थीं मौजूद

समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'प्रदीप सरदाना वह हस्ती हैं जो पत्रकारिता के हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल। वह पत्रकारिता के साथ रचनात्मक लेखन भी करते हैं।' इस मौके पर प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना और पूर्व सांसद सोनल मानसिंह ने कहा, 'प्रदीप सरदाना जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।' समारोह में मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री और वरिष्ठ टीवी प्रेजेंटर प्रतिभा आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख और दैनिक ‘स्वदेश’ के समूह संपादक अतुल तारे भी मौजूद थे।

समारोह में सम्मानित किए गए प्रदीप सरदाना

समारोह में गूगल के एशियाई अध्यक्ष संजय गुप्ता, अभिनेत्री मुमताज, अभिनेता अनुपम खेर, तारक मेहता फेम दिलीप जोशी, भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा और फिल्म निर्माता धीरज कुमार के वीडियो संदेश भी दिखाए गए। कार्यक्रम का संचालन स्तुति सरदाना ने किया। देश भर से आए पत्रकारों, साहित्यकारों और कलाकारों ने प्रदीप सरदाना को सम्मानित किया और उनकी पत्रकारिता की यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement