
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में विशेष जांच टीम (SIT) सीन रिक्रिएट करेगी। मेघालय पुलिस असम के गुवाहाटी में सीन रिक्रिएट करेगी और हत्याकांड के बारे में विस्तार से छानबीन कर पुख्ता सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम और उसके कहने पर वारदात को अंजाम देने वाले अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। सबूत जुटाने के बाद जांच पूरी कर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी।
सोनम रघुवंशी शादी के कुछ दिन बाद अपने पति राजा के साथ घूमने के लिए मेघालय गई थी। यहां से दोनों लापता हो गए और कुछ दिन बाद राजा का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और सोनम ने खुद यूपी में सरेंडर कर दिया था। अब पुलिस सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और सभी ने राजा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।