Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी SIT, सोनम ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी SIT, सोनम ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कर दी। इसके बाद वह गायब हो गई। हालांकि, राज कुशवाहा के पकड़े जाने के बाद सोनम ने भी सरेंडर कर दिया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 12, 2025 6:38 IST, Updated : Jun 13, 2025 8:41 IST
Sonam Raghuvanshi
Image Source : PTI पुलिस कस्टडी में सोनम रघुवंशी

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में विशेष जांच टीम (SIT) सीन रिक्रिएट करेगी। मेघालय पुलिस असम के गुवाहाटी में सीन रिक्रिएट करेगी और हत्याकांड के बारे में विस्तार से छानबीन कर पुख्ता सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम और उसके कहने पर वारदात को अंजाम देने वाले अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। सबूत जुटाने के बाद जांच पूरी कर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी।

सोनम रघुवंशी शादी के कुछ दिन बाद अपने पति राजा के साथ घूमने के लिए मेघालय गई थी। यहां से दोनों लापता हो गए और कुछ दिन बाद राजा का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और सोनम ने खुद यूपी में सरेंडर कर दिया था। अब पुलिस सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और सभी ने राजा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

Latest India News

Raja Raghuvanshi Murder

Auto Refresh
Refresh
  • 11:24 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    मेघालय के मंत्री ने की पुलिस की तारीफ

    राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, "मैं मेघालय पुलिस को बहुत महत्वपूर्ण काम करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बधाई देता हूं। मैं राजा रघुवंशी के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे की यहां हत्या कर दी गई है तो वे बहुत गुस्से में थे। वे मेघालय पुलिस और मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे थे। हमें खुशी है कि अब उन्होंने माफी मांग ली है।"

  • 11:21 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सोनम की सुरक्षा में 24 घंटे 2 पुलिसकर्मी

    राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम को मेघालय पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में रखा है। सोनम की सुरक्षा में 2 महिला पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है। सोनम और राज कुशवाहा के सेल के पास SIT से जुड़े अधिकारियों के अलावा किसी अन्य पुलिसकर्मियों को जाने की इजाजत नहीं है। दरअसल पुलिस ने सोनम और राज की सुरक्षा इसलिए बधाई है, ताकि कहीं सोनम या राज कुशवाहा अपने को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा लें।

  • 8:45 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सोनम ने की थी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

    राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया था। सूत्रों के मुताबिक सोनम ने ये पोस्ट इसलिए किया था, ताकि पुलिस का शक उसके ऊपर ना जाए। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की पूछताछ से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। 

     

  • 8:11 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सोनम को करना होगा SIT के इन सवालों का सामना

    मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस की विशेष टीम सभी के साथ पूछताछ करेगी। SIT ने आरोपियों से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। इसके बाद पुलिस आरोपियों का आमना-सामना भी करा सकती है, क्योंकि पुलिस के पास राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं।

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

     

  • 6:42 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

    मेघालय पुलिस ने सोनम सहित पांच आरोपियों को कस्टडी में ले रखा है और अब पुलिस सीन रिक्रिएट करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने असम के गुवाहाटी में सीने रिक्रिएट करने का फैसला किया है। इससे राजा की हत्याकांड से जुड़ी कड़ियां सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी। गुवाहाटी स्टेशन के पास ही पुलिस को हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार मिला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement