Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों

आज पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आम लोग नहीं देख सकेंगे; जानें क्यों

आज से पंजाब के 3 चेक पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी सेना के द्वारा शुरू की जाएगा, लेकिन अभी भी यह आम जनता नहीं देख पाएगी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 20, 2025 12:46 IST, Updated : May 20, 2025 12:46 IST
रिट्रीट सेरेमनी
Image Source : PTI रिट्रीट सेरेमनी

आज से अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर दोबारा रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। साथ ही पंजाब के दो और चौकियों पर भी यह समारोह शुरू किया जाएगा। बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले में पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के दौरान 7 मई से बीएसएफ ने यह सेरेमनी बंद कर दी थी। ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जब कम हो रहा है तो ऐसे में फिर से इस रिट्रीट समारोह का आयोजन शुरू किया जा रहा है।

भारत की ओर से गेट नहीं खुलेगा

बीएसएफ ने इस समारोह के दौरान एक नया फैसला भी लिया कि सेरेमनी तो दोबारा शुरू होगी, लेकिन न ही भारत की ओर से गेट खुलेगा और न ही दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाएंगे। वहीं, पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर आज से रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा, लेकिन आज यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए ही होगा। आम जनता के लिए आज इसे आयोजित नहीं किया जाएगा। 

आम जनता कब देख सकेगी सेरेमनी?

बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 21 मई से आम जनता के लिए रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा। यह रिट्रीट सेरेमनी अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोज़पुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होगा। पर अब नए फैसले के बाद से न ही बॉर्डर पर गेट खोले जाएंगे और न ही पाकिस्तान के कमांडर से हाथ मिलाया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह सेरेमनी शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी साल 1959 से दोनों देशों के बीच एक रिवाज रहा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत की ओर से बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:

​यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न

आर्मी चीफ ने राजस्थान में बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDS

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement