Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?

अक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?

इस साल ठंड कुछ पहले ही दस्तक दे चुकी है। पहाड़ों में बर्फबारी जारी है और मैदानी इलाको में भी शाम ढलते ही ठंड का एहसास हो रहा है। धूप के घंटे घट रहे हैं और हर साल कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है। जानिए क्या है वजह?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 10, 2025 02:29 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 02:29 pm IST
पहाडो़ं में बर्फबारी- India TV Hindi
पहाडो़ं में बर्फबारी

दिल्ली में अचानक से गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है, शाम होते ही जब धूप ढलती है कि हल्की ठंड महसूस हो रही है। अभी अक्टूबर का ही महीना है और पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमालय की चोटियाँ बर्फ़ से ढक गई हैं। पहाड़ों के बाद मैदानी इलाकों की बात करें तो कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो रही है तो कहीं अभी से ही ठंड का सामना करना पड़ा है। ठंड की वजह से एसी पंखे भी थोड़ी देर के लिए रेस्ट मोड में चले जाते हैं। मौसम के बदलते पैटर्न पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि पतझड़ या सर्दी का मौसम पहले से कुछ ज्यादा ठंडा, शुष्क और नम हो चुका है। क्या यह संकेत है कि सर्दियों के महीनों में क्या-क्या होने वाला है?

इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भारतीय मौसम विभाग और अमेरिकी जलवायु पूर्वानुमान केंद्र ने संकेत दिया है कि दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल सामान्य से ज़्यादा ठंड पड़ सकती है, लेकिन कुछ अन्य मौसम विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यह अनुमान लगाना जल्दबाज़ी होगी। हिमालय में समय से कुछ पहले बर्फबारी ने उत्तर भारत में ठंड और सर्दी का शुरुआती एहसास कराया है। 

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जो इस मौसम की पहली बर्फबारी है। पहाड़ों की कई चोटियां अब बर्फ से ढकी हुई हैं। चमोली से लेकर लाहौल-स्पीति और कश्मीर तक, बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हो गया है, बाग-बगीचों में फलों और फसलों को नुकसान पहुंचा है और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। पहाड़ों के साथ ही उत्तर भारत में लगभग सर्दी के समय से पहले आने जैसा माहौल हो गया है।

क्या सर्दी ज़्यादा लंबी और ठंडी होगी?

हालांकि ऐसा लग रहा है कि सर्दी जल्दी आ जाएगी, और आईएमडी ने भी कहा है कि इस साल ला नीना की वजह से भारत में औसत से ज़्यादा ठंडी सर्दी पड़ने की 71% संभावना है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि सर्दी ज़्यादा ठंडी होगी या लंबी। समाचार एजेंसी एएनआई ने आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के हवाले से बताया, "यह एक अस्थायी दौर है जिसमें बारिश और बर्फबारी हो रही है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी।" 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने मौसम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी और आईएमडी श्रीनगर केंद्र के पूर्व निदेशक सोनम लोटस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सर्दी जल्दी आने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी कश्मीर इंडेप्थ न्यूज सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी कि मौसम कितना कठोर या हल्का होगा। हिमालयी राज्यों में तापमान में गिरावट और वर्षा में वृद्धि के कारण सर्दियों का मौसम लंबा खिंच सकता है। 

सर्दी पहले ही आ गई, घबराने की बात नहीं

यह कहते हुए कि सर्दी सामान्य से थोड़ी पहले आ सकती है, और इसके बहुत ज़्यादा गंभीर होने की संभावना नहीं है, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि "ला नीना अभी विकसित नहीं हुआ है। हाल की बारिश एक छोटे ला नीना के कारण हो सकती है। जल्द ही मौसम सामान्य हो जाएगा।" ला नीना एक मौसमी घटना है जो प्रशांत महासागर को ठंडा करती है और आमतौर पर, खासकर उत्तरी भारत में, ठंडी सर्दियाँ लाती है। यह भारत की वर्षा और तापमान के पैटर्न को भी प्रभावित करती है।

मैदानी इलाकों में ज़्यादा ठंड पड़ेगी

हालांकि आईएमडी ने इस साल भारत में औसत से ज़्यादा ठंडी सर्दी पड़ने की 71% संभावना जताई है, लेकिन सिर्फ़ ला नीना ही भारत में सर्दियों की गंभीरता को प्रभावित नहीं करता। आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ में उतार-चढ़ाव जैसे अन्य कारक मिलकर यह तय करते हैं कि सर्दी कितनी गंभीर होगी। हालांकि, अमेरिकी सरकार के जलवायु पूर्वानुमान केंद्र ने सितंबर में "अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान ला नीना की 71% संभावना जताई थी। इसके बाद, ला नीना अनुकूल है, लेकिन दिसंबर 2025-फरवरी 2026 में संभावना घटकर 54% रह जाती है"।

क्या कहना है मौसम विभाग का

मौसम विभाग के मुताबिक, हो सकता है कि बारिश और ठंड का यह हालिया दौर बस एक संक्षिप्त दौर था, और फिर से तापमान बढ़ने का अनुमान है। गंगा के मैदानी इलाकों में, सर्दी अपने समय पर ही आएगी, जबकि जम्मू-कश्मीर सहित हिमालयी क्षेत्र में सर्दी एक तरह से शुरू हो चुकी है। जहां तक सर्दी के तीखे होने की बात है, पूर्वानुमानों के अनुसार इसके तीखे होने की लगभग 70% संभावना है, लेकिन दिसंबर के अंत में यह कम हो सकती है। तो, शुरुआती ठंड तो बस एक झलक है, और असली सर्दी शायद थोड़ी ठंड के साथ ही आएगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement