Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 21 जून का मौसम: पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी और मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट, गंगानगर सबसे गर्म शहर

21 जून का मौसम: पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी और मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट, गंगानगर सबसे गर्म शहर

मौसम विभाग ने 21 जून के लिए पूर्वोत्तर और मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 21, 2025 6:54 IST, Updated : Jun 21, 2025 6:54 IST
जयपुर में बारिश के बाद...
Image Source : PTI जयपुर में बारिश के बाद जलभराव

भारतीय मौसम विभाग ने 21 जून (शनिवार) को देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून के आगमन से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन राजस्थान के कुछ इलाकों में गर्मी का कहर बना हुआ है। शनिवार को गंगानगर देश का सबसे गर्मी शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सूरतगढ़ और जैसेलमेर में भी पारा 40 डिग्री के पार रहा। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट जारी होने की स्थिति में आम लोगों से हालातों पर नजर बनाए रखने और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार देश के दक्षिण पश्चिम इलाके में और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को छोड़कर अन्य सभी जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर भी भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में येलो अलर्ट, हवा साफ हुई

दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश के पूर्वानुमान के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। यहां शुक्रवार को पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अधिक स्वच्छ हवा रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 75 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। यह 28 सितंबर, 2024 के बाद से सबसे साफ हवा है। पिछले साल 28 सितंबर को एक्यूआई 67 था। यहां 19 जून, 18 जून और 17 जून को एक्यूआई क्रमशः 89, 80 और 96 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में है। सोमवार को, वायु गुणवत्ता 111 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश के कारण शुक्रवार को कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कुछ इलाकों में 22, 23, 25 और 26 जून को अत्यधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण धर्मशाला-चतरो-गगल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है और सड़क को दोबारा चालू करने का काम जारी है। पंडोह के शहीद इंदर सिंह मिडिल स्कूल में जलभराव की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रविवार, सोमवार, बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और मंगलवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 

नाहन में सबसे ज्यादा बारिश

राज्य में सबसे अधिक बारिश नाहन में 84.7 मिमी दर्ज की गई, इसके बाद पंडोह में 35 मिमी, स्लैपर में 26.3 मिमी, सराहन में 20.5 मिमी, पांवटा साहिब में 19.8 मिमी, जोगिंदरनगर में 19 मिमी, पच्छाद में 17.2 मिमी, रामपुर में 15.6 मिमी और गोहर में 15 मिमी बारिश हुई। सुंदरनगर, शिमला और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि बजौरा में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन, निचले क्षेत्रों में जलभराव और कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान के साथ ही सड़कों पर फिसलन और कम दृश्यता के कारण वाहन फिसलने की घटना हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सुबह तक 9.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि पंजाब के पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और होशियारपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। पंजाब में 24 जून को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, 21 और 23 जून को कई स्थानों पर, जबकि 22 और 25 जून को अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 21, 22, 23 और 25 जून को अधिकांश स्थानों पर, तथा 24 जून को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement