Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-कनाडा के दोस्ताना रिश्ते फिर से होंगे मजबूत! अमेरिका बना इसकी वजह, जानें कैसे?

भारत-कनाडा के दोस्ताना रिश्ते फिर से होंगे मजबूत! अमेरिका बना इसकी वजह, जानें कैसे?

भारत और कनाडा के बीच के रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से दोनों देशों के रिश्ते फिर से सुधर सकते हैं। जानिए क्या है वजह?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 26, 2025 18:28 IST, Updated : Mar 26, 2025 18:28 IST
भारत और कनाडा की बढ़ेगी दोस्ती
Image Source : FILE PHOTO भारत और कनाडा की बढ़ेगी दोस्ती

भारत और कनाडा दोनों के रिश्ते पिछले कुछ सालों में तनावपूर्ण रहे हैं लेकिन अब डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के बीच दोनों देश हाल के वर्षों में बढ़े राजनयिक तनाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और कनाडा दोनों ने ही पिछले साल अपने अपने राजदूतों को एक दूसरे के देश से बाहर निकाल दिया था। रिश्तों में बढ़ी खटास और राजदूतों के निष्कासन के बाद अब दोनों अपने अपने राजदूतों को वापस भेजने पर विचार कर रहे हैं। 

बता दें कि पिछले अक्टूबर में भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाकर छह कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया था, क्योंकि जून 2023 में खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई अधिकारियों की जांच में मिली भगत करार दिया गया था।

अजित डोभाल से मिले थे डेनियल रोजर्स

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कनाडा के खुफिया प्रमुख डेनियल रोजर्स ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा आयोजित एक खुफिया सम्मेलन में भाग लिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में अल्बर्टा में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी के बीच बैठक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी एक वजह ये है कि भारत जी-7 का पर्यवेक्षक है।

कनाडा-भारत के बीच 2023 से तनाव बढ़ा

पिछले कुछ सालों में भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, लेकिन अब दोनों देश इसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की धमकी के बीच, भारत और कनाडा दोनों ही राजनयिक तनाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं। कनाडा में खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे। अब दोनों देश बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement