Thursday, April 25, 2024
Advertisement

YouTube को सरकार का निर्देश- 10 न्यूज़ चैनलों के 45 वीडियो को बैन करे

YouTube News Channel Ban: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब पर 10 न्यूज़ चैनलों को 45 वीडियो को बैन करने के लिए आदेश दिया है। सरकार का आरोप है कि इन वीडियो में ऐसे कंटेंट थे जो समुदायों के बीच नफरत फैला रहे थे।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: September 26, 2022 19:05 IST
YouTube Ban 45 videos of 10 news channels Government's directive- India TV Hindi
YouTube Ban 45 videos of 10 news channels Government's directive

Highlights

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिया आदेश
  • यूट्यूब पर 10 न्यूज़ चैनलों को 45 वीडियो बैन
  • वीडियो समुदायों के बीच भय और भ्रम फैला रहे थे

YouTube News Channel Ban: सरकार ने धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से कंटेंट में छेड़छाड़ करने और फेक न्यूज़ दिखाने के लिए 10 यूट्यूब चैनल के 45 वीडियो को बैन करने का आदेश दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिन वीडियो को प्रतिबंधित किया गया है, उन्हें कुल मिलाकर 1.30 करोड़ बार देखा जा चुका है और उनमें दावा किया गया है कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘इन चैनलों में ऐसे कंटेंट थे, जो समुदायों के बीच भय और भ्रम फैलाती है।’’ 

नफरत फैलाने वाले वीडियो हुए बैन

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित सामग्री में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने की मंशा से प्रसारित फर्जी खबरें और छेड़छाड़ किए गए वीडियो शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘मंत्रालय द्वारा बैन किए गए कुछ वीडियो का इस्तेमाल अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर गलत सूचनाएं प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था।’’ 

सूचना प्रसारण मंत्रालय का आरोप

बयान के अनुसार, यह कंटेंट राष्ट्रीय सुरक्षा और दूसरे देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के नजरिए से झूठी और संवेदनशील मानी गई। इसमें कहा गया है कि इन वीडियो को प्रतिबंधित करने का आदेश सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा निर्देश एवं डिजिटल मीडिया नैतिकता संहिता) नियम 2021 के प्रावधानों के तहत 23 सितंबर को जारी किया गया। ठाकुर ने बताया कि इससे पहले सरकार ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 102 यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को प्रतिबंधित किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement