Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अशोक गहलोत ने राजस्थान की आर्थिक स्थिति के लिए वसुंधरा राजे को ठहराया जिम्मेदार

अशोक गहलोत ने कहा, राज्य की वित्तीय स्थिति क्या है, पूरा प्रदेश जानता है और वसुंधरा राजे को 163 सीटों का बहुत भारी बहुमत मिला था। जनता की आशाएं अपेक्षाएं थीं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 16, 2018 15:26 IST
ashok gehlot- India TV Hindi
ashok gehlot

जयपुर: कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य की आर्थिक स्थिति के लिए वसुंधरा राजे को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार को भारी बहुमत मिला था, जनता की आशाएं और अपेक्षाएं थीं। अगर वह चाहतीं तो कुछ काम करके दिखा सकती थीं।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में मुख्यमंत्री पद के लिए आयोजित शपथग्रहण समारोह का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान मेरी उनसे शिकायत रही है कि आपने लापरवाही क्यों की और पांच साल लापरवाही में निकाल दिए।’’

गहलोत ने कहा, ''राज्य की वित्तीय स्थिति क्या है, पूरा प्रदेश जानता है और वसुंधरा राजे को 163 सीटों का बहुत भारी बहुमत मिला था। जनता की आशाएं अपेक्षाएं थीं। अगर वह चाहतीं तो कुछ काम करके दिखा सकती थीं। लेकिन पूरे चुनाव के दौरान मेरी सबसे बड़ी शिकायत यही रही है कि आपने लापरवाही क्यों की। लापरवाही से पांच साल निकाल दिए। आपके झगड़े थे आप ही के आला नेताओं से थे जिसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं है। वह झगडे़ आपको मिटाने चाहिए थे।’’

उन्होंने कहा ‘‘आपका (वसुंधरा राजे का) मन लगा नहीं, आप हमेशा असुरक्षित रहे। पता नहीं, क्या स्थिति बनी कि वह काम नहीं कर पाई। पहले का पांच साल का उन्हें अनुभव था और वह काम कर सकती थीं, लेकिन.... ।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement