Friday, March 29, 2024
Advertisement

अधीर रंजन का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वार, कहा-मंत्री पद के लालच में आ गए

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2020 13:53 IST
अधीर रंजन का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वार, कहा-मंत्री पद के लालच में आ गए- India TV Hindi
अधीर रंजन का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वार, कहा-मंत्री पद के लालच में आ गए

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि जिस पार्टी ने इतना दिया है, वो उससे बेईमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सिंधिया के इस फैसले से पार्टी का नुकसान हुआ है और लगता है मध्य प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बच पाएगी।

Related Stories

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सिंधिया जी कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर रहे और उनका हमेशा सम्मान किया गया। शायद मोदी जी की तरफ से मंत्री पद के प्रस्ताव से वह लालच में आ गए। हम जानते हैं कि उनका परिवार दशकों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा नुकसान है।“

उन्होंने आगे कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाल दिया गया है। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था, पार्टी से गद्दारी करने वाले के साथ तो ऐसा ही करना पड़ेगा। पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ। पार्टी की हालत हमेशा एक समान नहीं होती। उतार-चढ़ाव तो लगा रहता है। बुरे वक्त में पार्टी का साथ छोड़ना सही नहीं है। मध्य प्रदेश में शायद अब हमारी सरकार नहीं रहेगी।“

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा पत्र भेजा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में कहा, “यह मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त है। मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस में रहकर अपने राज्य, देश की सेवा नहीं कर पा रहा हूं। मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं।“

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement