Friday, March 29, 2024
Advertisement

कर्नाटक LIVE: कुमारस्वामी की सरकार गिरी, विश्वासमत में मिले सिर्फ 99 वोट

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विश्वासमत पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस बीच बेंगलुरु में एहतियातन अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 23, 2019 22:20 IST
HD Kumarswamy - India TV Hindi
Image Source : PTI HD Kumarswamy 

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को हुई वोटिंग में कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए जिसके बाद सरकार गिर गई। वोटिंग के दौरान विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े। इस बीच बेंगलुरु में एहतियातन अगले 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। 25 जुलाई तक सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। इससे पहले आज कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और भाजपा के नेता विपक्ष येदियुरप्पा के बीच बागी विधायकों को जारी व्हिप को लेकर कर्नाटक विधानसभा में तर्क-वितर्क हुआ। बागी विधायकों के इस्तीफे से कर्नाटक की कांग्रेस-जद (एस) सरकार के भविष्य पर खतरे के बादल मंडराए हुए हैं। 

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने के दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया से कहा कि बागी विधायकों को उनके द्वारा जारी किए गए व्हिप का कोई मूल्य नहीं है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कानून की मेरी समझ यह है कि उच्चतम न्यायालय ने विधायकों (बागी) को व्हिप से संरक्षण प्रदान किया है। उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। आप चाहे मुझसे सहमत हों या न हों, लेकिन आपके व्हिप का कोई मूल्य नहीं है।’’ 

 

Latest India News

Karnataka crisis Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:00 PM (IST)

    कुमारस्वामी की हार लोकतंत्र की जीत-येदियुरप्पा

  • 7:45 PM (IST)
  • 7:42 PM (IST)

    कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरी, बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी

  • 7:40 PM (IST)

    कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार ने विश्वासमत खोया, विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े और विरोध में 105 वोट पड़े

  • 7:37 PM (IST)

     पक्ष और विपक्ष के विधायकों की गिनती का काम पूरा, थोड़ी देर में आनेवाला है फैसला

  • 7:34 PM (IST)

    पहले सत्ता पक्ष के विधायकों की गिनती हुई, अब बीजेपी विधायकों की गिनती की जा रही है

  • 7:28 PM (IST)

    विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग जारी, दरवाजे बंद किये गए

  • 7:28 PM (IST)

    विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग जारी, दरवाजे बंद किये गए

  • 7:16 PM (IST)

    स्पीकर ने अपना इस्तीफा दिखाया और कहा कि घर से तय करके आया कि आज अगर पीठ की मर्यादा का सम्मान नहीं कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा, इस्तीफे को एड्डीयुरप्पा को दिखाया

  • 7:15 PM (IST)

    मैंने अपना इस्तीफा अपनी जेब में रख लिया था और विधानसभा में यह जानने के लिए आया था कि आज क्या होगा: अध्यक्ष के आर रमेश कुमार

  • 7:14 PM (IST)

    भाषण के बाद भागने वाला नहीं हूं, हम मतदान के लिये जाएंगे और मतगणना होने देंगे: कुमारस्वामी

  • 6:28 PM (IST)

    मैं खुशी-खुशी यह पद छोड़ने को तैयार हूं : कुमारस्वामी 

  • 6:28 PM (IST)

    राजनीति में मैं अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था: कुमारस्वामी 

  • 6:28 PM (IST)

    जब विधानसभा चुनाव का परिणाम (2018 में) आया था, मैं राजनीति छोड़ने की सोच रहा था : कुमारस्वामी 

  • 6:24 PM (IST)

    मैंने बहुत कठिन परिस्थितियों में सरकार चलाने की कोशिश की-कुमारस्वामी

  • 6:19 PM (IST)

    मैंने कभी भी वादाखिलाफी नहीं की -कुमारस्वामी

  • 6:18 PM (IST)

     सोशल मीडिया पर मुझ पर निराधार आरोप लगाए गए हैं- कुमारस्वामी

  • 6:18 PM (IST)

     सोशल मीडिया पर मुझ पर निराधार आरोप लगाए गए हैं- कुमारस्वामी

  • 6:17 PM (IST)

    सोशल मीडिया देश की संस्कृति का नाश कर रही है- कुमारस्वामी

  • 6:14 PM (IST)
  • 6:11 PM (IST)

    25 जुलाई तक सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।

  • 6:10 PM (IST)

    बेंगलुरु में 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement