Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी आज से करेगी देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कांफ्रेंस, बताएंगे मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में

बीजेपी आज से करेगी देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कांफ्रेंस, बताएंगे मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में

इनके ज़रिये दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के दिए गए संदेशों को देश भर के कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 16, 2019 09:21 am IST, Updated : Jan 16, 2019 09:21 am IST
बीजेपी आज से करेगी देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कांफ्रेंस, बताएंगे मोदी सरकार की योजनाओं के ब- India TV Hindi
बीजेपी आज से करेगी देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कांफ्रेंस, बताएंगे मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों और नेताओं के भाषणों को देश भर में पहुंचाने के लिए बीजेपी आज से देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कांफ्रेंस करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकारों के सीनियर मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी संबोंधित करेंगे। 

Related Stories

प्रेस कॉन्फ्रेंस 19 जनवरी तक चलेंगी। इनके ज़रिये दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के दिए गए संदेशों को देश भर के कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद की शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार के पास कराए गए प्रमुख विधेयकों के बारे में भी आम लोगों को बताया जायेगा। 

कौन कहां करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस 

  • लखनऊ में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा  
  • जम्मू में महासचिव राम माधव 
  • पटना में भूपेंद्र यादव 
  • आगरा में अनिल जैन 
  • वाराणसी में अरुण सिंह  
  • रोहतक में सांसद अनिल बलूनी

इनके अलावा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और राज्यवर्धन राठौड़ के साथ ही यूपी, झारखंड, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान विपक्षी दलों पर हमले के साथ में मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जायेगा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement