Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव ठाकरे ने किया सोनिया गांधी का धन्यवाद, कहा- मैंने राज्य का नेतृत्व करने का कभी सपना नहीं देखा था

उद्धव ठाकरे ने किया सोनिया गांधी का धन्यवाद, कहा- मैंने राज्य का नेतृत्व करने का कभी सपना नहीं देखा था

शिवसेना प्रमुख और 'महा विकास संगठन' के मुख्यमंत्री उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 26, 2019 21:44 IST
Maharashtra, Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI Never dreamed of leading Maharashtra: Uddhav Thackeray

नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख और 'महा विकास संगठन' के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से वैसा महाराष्ट्र बना देंगे, जिसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आप सभी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ सीएम हैं। उन्होनें कहा कि आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है। हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं देवेंद्र फड़नवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरता। उन्होनें कहा कि झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है। जरूरत पड़ने पर तुम हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तुम हमें छोड़ दो। ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आपने हमें दूर रखने की कोशिश की।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने राज्य का नेतृत्व करने का कभी सपना नहीं देखा था। ठाकरे ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होनें कहा कि हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement