Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नीतीश की JDU का मणिपुर में समर्थन रहेगा जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया 'खेला', मिली सजा

नीतीश की JDU का मणिपुर में समर्थन रहेगा जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया 'खेला', मिली सजा

मणिपुर में एनडीए को जदयू का समर्थन जारी रहेगा। आज मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने लेटर जारी कर खलबली मचा दी थी जिसमें कहा गया था कि जदयू ने प्रदेश में एनडीए से समर्थन वापस ले लिया है। इसका खंडन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बयान जारी किया।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 22, 2025 16:42 IST, Updated : Jan 22, 2025 17:37 IST
जदयू ने मणिपुर में भाजपा का छोड़ा साथ
Image Source : FILE PHOTO जदयू ने मणिपुर में भाजपा का छोड़ा साथ

मणिपुर के जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने एक लेटर जारी कर सियासी सनसनी मचा दी, जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके थोड़ी देर बाद जदयू ने ऑफिशियल बयान जारी कर कहा कि ये भ्रम फैलाया गया, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। उन्होंने पार्टी से पूछे बिना लेटर जारी कर दिया था। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मणिपुर में एनडीए को समर्थन जारी रहेगा।

जदयू ने कर दिया क्लीयर-एनडीए के साथ हैं

मणिपुर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के लेटर जारी करने के इस घटनाक्रम से सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था, लेकिन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के इस लेटर ने सियासी घमासान मचा दिया। बता दें कि जेडीयू केंद्र और बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी है और बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस तरह की बयानबाजी या इस तरह के वाकये जदयू भाजपा के रिश्ते को खराब कर सकते हैं। जदयू के साथ भाजपा की एनडीए सरकार बिहार में मजबूत है और इसे लेकर राजनीतिक कयासबाजी चलती रहती है। 

जदयू का लेटर

Image Source : INDIATV
जदयू का लेटर

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा था लेटर

बता दें कि मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने छह सीटें जीतीं, लेकिन चुनाव के कुछ महीनों बाद, पार्टी के पांच विधायक भाजपा में चले गए थे, जिससे सत्तारूढ़ दल की संख्या मजबूत हो गई। 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 37 विधायक हैं और जदयू के एकमात्र विधायक। इसे नागा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है। मणिपुर की जदयू इकाई के प्रमुख केश बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement