Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'अब कभी राजनीति में नहीं आऊंगा', वापसी के सवाल पर बोले फिल्म अभिनेता चिरंजीवी

'अब कभी राजनीति में नहीं आऊंगा', वापसी के सवाल पर बोले फिल्म अभिनेता चिरंजीवी

फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने कहा कि अब वे पूरी तरह से फिल्म उद्योग के लिए समर्पित रहेंगे। राजनीति में उनकी वापसी का कोई प्लान नहीं है। पवन कल्याण मेरी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और जनता की सेवा करने के लिए हैं।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Niraj Kumar Published : Feb 12, 2025 8:56 IST, Updated : Feb 12, 2025 8:56 IST
chiranjeevi
Image Source : PTI चिरंजीवी

हैदराबाद: चिरंजीवी ने राजनीति में वापसी को लेकर दिलचस्प बात कही। उन्होंने साफ़ कहा कि अब वो कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे । राजनीति में आने के परिणामस्वरूप अपने जीवन में आए बदलावों के बारे में उन्होंने बताया। चिरंजीवी ने बताया, "मैं फिर कभी राजनीति में नहीं आऊंगा । पवन कल्याण मेरी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और जनता की सेवा करने के लिए हैं। अब मैं पूरी तरह से फिल्म उद्योग के लिए समर्पित रहूंगा। हाल ही में मैं कई बड़े राजनेताओं से मिल रहा हूं और कई लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। मैं कोई राजनीतिक कदम नहीं उठा रहा हूं। मैं फिल्म उद्योग में ही रहूंगा। 

Related Stories

अंदर का हास्य चोरी हो गया

चिरंजीवी ने कहा कि राजनीति में आने के बाद मैंने काफी दबाव महसूस किया। जो मुझसे बात करते थे मैं उन लोगों को डांटता और वो कुछ नहीं कहते थे। मैं काफ़ी गंभीर महसूस कर रहा था। एक दिन सुरेखा ( पत्नी) के ने पूछा, 'तुमने हंसना क्यों बंद कर दिया? मुझे लगा कि मुझे लगा कि मेरे अंदर का हास्य चोरी हो गया है। लेकिन राजनीति से फिल्मों में लौटने के बाद, मेरे अंदर का हास्य और मज़ा वापस आ गया।"

भाषण में दिलचस्प टिप्पणियां कीं

टॉलीवुड के मशहूर और चिरंजीवी के साथ कई फ़िल्मों में काम करने वाले ब्रह्मानंदम अपने बेटे के साथ एक फिल्म कर रहे है जिसमें ब्रह्मानंदम और उनके बेटे राजा गौतम मुख्य भूमिका में हैं। ब्रह्मानंदम ने दादा की भूमिका निभाई और राजा गौतम ने उनके पोते की भूमिका निभाई। फिल्म का प्री-रिलीज़ कार्यक्रम में हैदराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने भाषण में दिलचस्प टिप्पणियां कीं।

156 फिल्मों कर चुके हैं काम

फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 से ज्यादा डांस मूव्स किए हैं। मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। चिरंजीवी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1978 में की  थी।  उन्हें उनकी अद्वितीय अभिनय शैली, नृत्य कौशल और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है। चिरंजीवी ने 2018 में राजनीति में प्रवेश किया और प्रजा राज्याम पार्टी के अध्यक्ष बने थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement