Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फिर एक बार मोदी सरकार...NDA की बैठक, लग गई नीतीश-नायडू और सहयोगियों की मुहर

फिर एक बार मोदी सरकार...NDA की बैठक, लग गई नीतीश-नायडू और सहयोगियों की मुहर

एनडीए की बैठक में गठबंधन के सहयोगियों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है और अब वही देश के अगले पीएम होंगे। तीसरी बार मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 05, 2024 17:49 IST, Updated : Jun 05, 2024 19:35 IST
modi again pm- India TV Hindi
फिर एक बार मोदी की सरकार

नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। एनडीए की बैठक में पीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग गई है। आज शाम 7.30 बजे ही पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए  की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। दावा पेश करने से पहले राष्ट्रपति ने 17 वीं लोकसभा को भंग किया। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को अपना समर्थन पत्र दिया। पीएम मोदी के आवास पर आज शाम एनडीए के नेताओं की बैठक हुई जिससे पहले सहयोगियों के आने से पहले कई तरह के कयास लग रहे थे।

सबसे पहले तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया क्योंकि वे पटना से दिल्ली आने के क्रम में तेजस्वी के साथ ही फ्लाइट से आए। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल होने लगे। ऐसा लगने लगा कि कहीं नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लोगों के संपर्क में तो नहीं हैं, कहीं पाला बदलकर उधर ना चले जाएं। लेकिन नीतीश कुमार एनडीए की बैठक से मुस्कुराते हुए निकले और दिल्ली में अपने आवास पहुंच गए।

देखें प्रस्ताव पत्र

nda meeting

Image Source : INDIATV
एनडीए के बैठक में जारी प्रस्ताव

दूसरी कयासबाजी टीडीपी सुप्रीमो चंद्र बाबू नायडू को लेकर चल रही थी। उनके लिए कहा जा रहा था कि नायडू इंडिया गठबंधन के ही सहयोगी थे और उसके बाद एनडीए के साथ आए और मिलकर चुनाव लड़ा। टीडीपी ने इस चुनाव में कुल 16 सीटों पर जीत मिली है और नीतीश के साथ वह भी किंगमेकर के तौर पर देखे जा रहे थे। चुनावी गुणा भाग में जीते गए 17 निर्दलीयों को लेकर भी कयास लग रहे थे। लेकिन इन सारे कयासों पर विराम लग गया और एनडीए ने आशंकाओं के बादल को दूर कर सहयोगियों ने फाइनल मुहर लगा दी और कह दिया-फिर एक बार मोदी की सरकार।

ये भी पढ़ें:

NDA और I.N.D.I.A. दोनों खेमों में के लिए आज की शाम है बेहद खास, बढ़ीं धड़कनें, क्या होगा फैसला?

देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- 'ढाई साल पहले उनकी...'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement