Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. इस राज्य के हजारों कर्मचारियों को मिली ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात, सीएम बोले- वादा पूरा किया

इस राज्य के हजारों कर्मचारियों को मिली ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात, सीएम बोले- वादा पूरा किया

नई पेंशन योजना के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के हजारों सरकारी कर्मचारी विरोध प्रकट कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस शासित एक राज्य ने अपने 13000 कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात दी है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 25, 2024 11:40 IST, Updated : Jan 25, 2024 13:25 IST
ओल्ड पेंशन स्कीम।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ओल्ड पेंशन स्कीम।

देश में विपक्षी दलों की ओर से ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना को लाने के लिए लगातार बयान दिए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने भी हाल ही में  पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया है। हालांकि, दक्षिण भारत के कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक ने अपने हजारों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को इस बात की जानकारी साझा की है। 

13 हजार कर्मचारियों को फायदा

कर्नाटक सरकार ने अपने 13 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाने के लिए अधिसूचना जारी की है। ये ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें एक अप्रैल 2006 से पहले अधिसूचित किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में हुई थी। बता दें कि नई पेंशन योजना के खिलाफ राज्य के हजारों सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए थे। 

परिवारों को राहत मिली होगी- सिद्धारमैया

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले, मैंने उस जगह का दौरा किया था जहां कर्मचारी नई पेंशन प्रणाली के खिलाफ हड़ताल पर थे। वहां मैंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मांग को पूरा किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से 13,000 कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली होगी।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement